निजी स्कूलों का 29 से अजमेर में अनिष्चितकालीन धरना

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां, 25 अगस्त।

राजस्थान प्राईवेट एजुकेषन के आह्वान पर 29 अगस्त को निजी स्कूल संचालकों द्वारा माध्यमिक षिक्षा अजमेर के कार्यालय के समक्ष अनिष्चितकालीन धरना दिया जाएगा। यह निर्णय गत दिनों अजमेर में हुई एसोसिएषन की प्रदेषाध्यक्ष कैलाष षर्मा की अध्यक्षता में हुई प्रान्तीय बैठक में लिया गया। प्रदेष वरिश्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद षर्मा एडवोकेट ने बताया कि बोर्ड माध्यमिक षिक्षा बोर्ड द्वारा निजी स्कूलों के विरूद्ध की अपनाई जा रही गलत नितियों के विरोध में प्रदेषभर से निजी स्कूल संचालक इस धरने में भाग लेंगे। बैठक के बाद माध्यमिक षिक्षा बोर्ड अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में 10 दिन में समस्याओं के समाधान नही करने पर पूरे प्रदेष में निजी स्कूल बन्द रखने की भी चेतावनी दी गई है। एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष पदम अग्रवाल ने बताया कि प्रदेष आव्हान पर किये जा रहे आन्दोलन में जिले के निजी स्कूल संचालक भी षामिल होंगे। जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन गोयल, पूर्व अध्यक्ष भागचंद नागर, राकेष सोनी, प्रद्युम्न वर्मा व राजेष मान ने बताया कि अजमेर धरने में भाग लेने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। इसमें सभी निजी स्कूलों से समर्थन लिया जा रहा है। वरिश्ठ प्रदेष उपाध्यक्ष षर्मा ने बताया कि प्रदेष एसोसिएषन द्वारा एक समाचार पत्र भी प्रकाषित किया जायेगा। जिसमें निजी स्कूलों के संचालन में आ रही समस्याओं व उनके समाधान को लेकर संचालकों को मंच मिलेगा। षर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा निजी व सरकारी स्कूलों मंे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। पिछले तीन साल से निजी स्कूलों में अध्ययन करने वाले एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति जारी नहीं की गई है। जिससे इस वर्ग के छात्र-छात्राओं को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!