देवरी स्कूल भवन जीर्ण शीर्ण

IMG-20160825-WA0041फ़िरोज़ खान
बारां 25 अगस्त । शाहाबाद ब्लॉक की खाण्डा सहरोल ग्राम पंचायत के गांव देवरी उपरेटी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन जीर्ण शीर्ण होने से खतरा बना हुआ हे । गांव की महिला रमतो बाई ने बताया की गत वर्ष हुई बारिश में भवन का हिस्सा गिर गया है । और इस वर्ष भी लगातार बारिश होने के कारण जगह जगह दरारे आ गयी है । उसके बाद भी बच्चे इसी भवन में बैठकर पड़ते है । कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी इस स्कूल भवन को अभी तक ठीक नहीँ करवाया गया । इस गांव में 18 मकान भील समुदाय के है । अन्य जाती यहां निवास नहीँ करती हे । स्कूल में 22 बच्चों का नामंकन है । छात्र छात्राओं के लिए बने सुविधा घर भी पुरी तरह से जीर्ण शीर्ण है । उपयोग करने लाइक नही है । महिला ने बताया की स्कूल की चारदीवारी भी जगह जगह से गिर गयी है । उन्होंने बताया की अगर कोई भी घटना घटित हो जाती है तो इसकी जिमेदारी शिक्षा विभाग की होगी । गांव के लोगो ने अध्यापक को कमरो के अंदर बच्चों को बिठाने के लिए मना कर दिया है । यह गांव एक दम जंगल में राताई तालाब के पास बसा हुआ है । उन्होंने बताया की एक वर्ष बाद भी स्कूल भवन की मरमत नहीँ करवाई गयी । जबकि इस गांव के कई बच्चे बहार कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहें है । ए बीओ परसादीलाल शाहाबाद ने बताया की स्कूल भवन के कमरे व् मरमत का प्रस्ताव भेज रखा हे, सर्व शिक्षा अभियान से जैसे ही राशि भेज देगा कार्य शुरू करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!