मेजर दलपत शक्ति संगठन की बैठक सम्पन्न, रक्तषिविर 21 को

badmer newsबाड़मेर
मेजर दलपत शक्ति संगठन की बैठक स्थानीय रावणा राजपूत संरक्षक भाखरसिह सोढ़ा के मुख्य आतिथ्य में ओर संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूपसिह पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। नगर उपाध्यक्ष जयपालसिह भाटी ने बताया कि बैठक में मेजर दलपतसिह जी देवली की 98 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष में सगठन की और से 21 सितम्बर को रक्तदान षिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया वह पाली जिले में होने वाली समाज की प्रदेष स्थरीय जनचेतना महारैली में अधिक से अधिक भाग लेने का निर्णय लिया गया बैठक में नगर महामंत्री दिलीपसिह गोगादेव को रक्तदान षिविर का कार्यक्रम संयोजक वह सोहनसिह जिलामंत्री को सहसंयोजक मनोनीति किया गया ओर जनचेतना रेली के लिए जिला उपाध्यक्ष खीमराज सोढ़ा को संयोजक वह नगर अध्यक्ष गोविन्दसिह सोढ़ा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। बैठक को भाखरसिह सोढ़ा, हरिसिंह राठौड़, स्वरूपसिह पंवार आदि कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। बैठक में आसुसिंह परिहार, हाकमसिह आगौर, धर्मसिह परिहार, दुर्जनसिह भाटी, वासुदेवसिह कुरला, हाथीसिह कपूरड़ी, गोविन्दसिह सोढ़ा, धर्मसिंह गोयल, गणपतसिह परिहार, दषरथसिह चौहान, भवानीसिह राठौड़, जसवंतसिह लुणु, भोमसिह राठौड़, सोनुसिह, देवीसिह, सुमेरसिह, नरपतसिह परिहार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्वरूपसिह पंवार
जिलाध्यक्ष
मेजर दलपत शक्ति संगठन, बाड़मेर

error: Content is protected !!