मेघवंशी पीयूसीएल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल

Bhanwar Meghwanshiभगवानपुरा,3 सितम्बर 2016, निकटवर्ती गांव सीरड़ियास के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भँवर मघेवंशी को देश के प्रतिष्ठित मानव अधिकार संगठन “पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज” (पीयूसीएल) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है.
उल्लेखनीय है कि पीयूसीएल की स्थापना लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने आपातकाल के विरूद्ध की थी.जस्टिस राजेन्द्र सच्चर सहित कई सेवानिवृत न्यायाधीश इस संगठन के अध्यक्ष रहे है. वर्तमान में प्रोफेसर प्रभाकर सिन्हा इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष है.
प्रेस विग्यप्ति के अनुसार पीयूसीएल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 17-18 सितम्बर को गांधी शांति प्रतिष्ठान दिल्ली में होगी.
मेघवंशी की नियुक्ति पर उनके शुभचिन्तकों ने हर्ष व्यक्त किया है.

error: Content is protected !!