सीमा सुरक्षा बल ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगाए रिफ्लेक्टर

bikaner samacharबीकानेर, 3 सितम्बर। सीमा सुरक्षा बल, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर द्वारा सीमा सुरक्षा बल, सीमांत मुख्यालय जोधपुर के महानिरीक्षक डॉ बी आर मेघवाल द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत शनिवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रिफलेक्टर लगाए गए।
इस आयोजन के मुख्य स्थल श्रीगंगानगर चौराहे पर जिला कलक्टर वेद प्रकाश ने वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाकर अभियाान की शुरूआत की। इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस बिपिन कुमार पांडेय, उप महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर यशवंत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, समादेष्टा परशुराम, द्वितीय कमान अधिकारी सुखवीर धांगड एवं अजय शर्मा, उप समादेष्टा (परिवहन अधिकारी) मोहिन्द्रजीत सिंह एवं क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान, रेलवे एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भागीदारी निभाई।
अभियान का सफल आयोजन करने में आमजन ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान किया। क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के अधीन आने वाली वाहिनियों ने भी खाजुवाला, रावला, घड़साना, अनूपगढ़ एवं जयपुर के कई स्थानों पर ‘रिफ्लेक्टर लगाओं दुर्घटना से बचाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया। अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर द्वारा लगभग 20 हजार रिफ्लेक्टर बीकानेर शहर के 6 मुख्य चौराहांे पर सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों द्वारा लगाए गए। अभियान से सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
—–
क्षय निवारण केन्द्र में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 3 सितम्बर। जिला क्षय निवारण केन्द्र में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर टी.बी. क्लिनिक में आंवला और अशोक के पौधे लगाए गए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सी.एस. मोदी ने बताया कि वर्तमान युग में पर्यावरण जागरूकता आवश्यक है। विभिन्न प्रकार के पौधे लगाने से पर्यावरण की सुरक्षा बढ़ती है और आम-जन की भागीदारी से पर्यावरण सुरक्षा के प्रति उनमें जागरूकता आती है।
डॉ. ओ.पी. सुथार ने कहा कि पेड़-पौधांे का हमारे जीवन बहुत महत्व है। बढ़ते शहरीकरण और घटते वनों के बीच पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रम आवश्यक है। पौधों से प्राप्त होने वाली विभिन्न औषधियों से कई जटिल बीमारियों का ईलाज होता है। जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण आवश्यक है। इसके साथ-साथ इनकी नियमित देखभाल भी जरूरी है। वृक्षों से शुद्ध वायु, फल, औषधियां एवं जडी़-बूटियां प्राप्त होती हैं। यदि टी.बी. मरीज दवाईयों के सेवन के साथ-साथ प्रातःकाल हरे वृक्षों के बीच, खुली शुद्ध हवा व्यायाम-योग करे तो उसकी आंतरिक-प्रतिरक्षा क्षमता मजबूत होती है। एस.टी.एस. लक्ष्मीकांत छंगाणी एवं विकास कुमार रंगा ने आंवला एवं अशोक वृक्ष की उपयोगिता के बारे मंे बताया। डॉ. स्वामी, हरी सिंह, सज्जन सिंह, देवराज, राकेश जोशी, बरकत अली, नवनीत जोशी, काउंसलर जयकुमार, चिराग भार्गव, मनोज मोदी, यासीन अली, जयसिंह, धनराज, नरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
—–

गृह रक्षा स्वयंसेवकों के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया 3 से 5 अक्टूबर तक
बीकानेर, 3 सितम्बर। सीमा गृह रक्षा दल, बीकानेर के अधीन कंपनी मुख्यालयों पर स्वयं सेवकों के रिक्त पदों पर गृह रक्षा स्वयं सेवक पुरूष के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया सीमा गृह रक्षा दल कार्यालय, सार्दुल क्लब परिसर में 3 से 5 अक्टूबर तक प्रातः 8ः30 बजे से होगी।
बॉर्डर होमगाडर््स के बटालियन कमांडेंट गजेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके लिए छत्तरगढ़, घड़साना एवं अनूपगढ़ कंपनी में सात-सात, पूगल कंपनी में दस, बज्जू कंपनी में दो और दियातरा कंपनी में तीन रिक्त पदों के लिए नामांकन होगा। नामांकन के लिए आवेदन पत्र 8 व 9 सितम्बर को संबंधित कंपनी मुख्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकेगा। भरे हुए आवेदन पत्र, दस्तावेजों के साथ 15 व 16 सितम्बर को सायं 5 बजे तक जमा करवाने होंगे। नामांकन के लिए कंपनी के बॉर्डर बैल्ट परिधि में आने वाले निर्धारित कस्वों, गांवों और क्षेत्र के अभ्यर्थी ही नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की विसतृत सूचना संबंधित कंपनी मुख्यालय अथवा गण मुख्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
—–
खंड स्तरीय बैंकर्स एवं वसूली समिति की त्रैमासिक बैठकें 14 से
बीकानेर, 3 सितम्बर। जिले के विभिन्न खंडों की खंड स्तरीय बैंकर्स समिति एवं वसूली समिति की त्रैमासिक बैठकें 14 सितम्बर से खंडवार आयोजित की जाएंगी।
अग्रणी जिला बैंक के मुख्य प्रबंधक जितेन्द्र माथुर ने बताया कि कोलायत की बैठक 14 सितम्बर को, खाजूवाला की 16 को, बीकानेर ग्रामीण की 17, श्रीडूंगरगढ़ की 20, नोखा की 21, पांचू की 27 और लूणकरनसर की बैठक 28 सितम्बर को अपराह्न 3ः30 बजे से संबंधित पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठकों के दौरान गत बैठकों की कार्रवाई के अनुमोदन के साथ, वार्षिक साख योजना वर्ष 2016-17 की प्रथम तिमाही की उपलब्धि की समीक्षा, वसूली एवं रोडा से संबंधित प्रकरणों, बकाया रहन अंकन के मामलों पर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही एनआरएलएम, आरआरएलपी एवं नाबार्ड की योजनाओं के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के बैंक, क्रेडिट लिंकेज की उपलब्धि समीक्षा, शहरी आजीविक मिशन, पीएमईपीजी सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की जाएगी।
—–
मोटरसाइकिल रैली टीम को फ्लेग दिखाकर दी विदाई
बीकानेर, 3 सितम्बर। सेना की 4 रैपिड रेड ईगल मोटरसाइकिल रैली टीम को जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने शनिवार को प्रातः 8 बजे फ्लेग दिखाकर विदाई दी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से.नि. कमांडर एम. ए. राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर ने रैली लीडर का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सेवानिवृत सैन्य अधिकारी बिग्रेडियर जगमाल सिह राठौड़, ब्रिगेडियर एमएल वर्मा, कनैल हेमसिंह, ग्रुप कैप्टन प्रेमसिंह, कर्नल शिशुपाल सिंह पंवार, स्क्वायन लीडर एन. एल. वर्मा सहित अन्य गौरव सेनानी मौजूद थे। रैली ने अपने प्रवास के दौरान सैनिक विश्राम गृह में गौरव सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं व आश्रितों की समस्याएं जानीं एवं उनके समाधान के प्रयास किए। रैली टीम यहां से सूरतगढ़ के लिए रवाना हुई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने रैली टीम को धन्यवाद दिया।
—–
‘याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम के अंतिम दिन हुई प्रतियोगिताएं
बीकानेर, 3 सितम्बर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में ‘याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को रस्सा-कस्सी एवं क्विज प्रतियोगिताएं र्हुइं।
मुख्य समन्वयक डा. राजाराम चोयल ने बताया कि रस्सा-कस्सी कार्यक्रम के संयोजक डॉ. यशवंत गहलोत थे। इसमे पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान जेबीटीटी कॉलेज, सार्दुलशहर एवं द्वितीय स्थान एमजीएस युनिवर्सिटी, बीकानेर ने प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर्यावरण विज्ञान विभाग एमजीएसयू ने तथा द्वितीय स्थान माइक्रोबायोलॉजी विभाग एमजीएसयू ने प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. मेघना शर्मा एवं निर्णायक डॉ. गौतम मेघवंशी व डॉ. धर्मेश हरवानी थे। इसमे प्रथम पर्यावरण विज्ञान विभाग एमजीएसयू बीकानेर, द्वितीय माईक्रोबायोलॉजी एमजीएसयू बीकानेर तथा तृतीय स्थान अंग्रेजी विभाग एमजीएसयू बीकानेर ने प्राप्त किया। तीन दिन हुए कार्यक्रम में प्रतियोगिता हेतु पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि आगामी दिनों में घोषित की जाएगी। जिसकी सूचना विजेताओं को दे दी जाएगी।
—– मोहन थानवी

error: Content is protected !!