डीबीटी में सिरमौर रहा खाजूवाला

bikaner samacharबीकानेर, 4 सितम्बर। भामाशाह प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को नकद लाभ सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) के मामले में अब तक खाजूवाला पंचायत समिति सिरमौर रही है। इस वर्ष 1 जनवरी से 1 सितम्बर तक 14 हजार 821 ट्रांजेक्शंस के माध्यम से खाजूवाला पंचायत समिति द्वारा 1 करोड़ 79 लाख 44 हजार 610 रूपये सीधे लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित किए गए हैं।
एक ओर जहां इस अवधि में जिले में 68 हजार 308 ट्रांजेक्शन हुए, जिनके माध्यम से 7 करोड़ 84 लाख 53 हजार 441 रूपये सीधे लाभार्थियों को मिले हैं, तो लूणकरनसर ने 11 हजार 913 ट्रांजेक्शन के माध्यम से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। लूणकरनसर पंचायत समिति क्षेत्र में 1 करोड़ 70 लाख 10 हजार 183 रूपये सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा हुए हैं। इस सूची में 8 हजार 587 ट्रांजेक्शंस के माध्यम से 1 करोड़ 28 लाख 65 हजार 984 रूपये हस्तांतरित कर कोलायत तीसरे तथा 11 हजार 135 ट्रांजेक्शंस से 1 करोड़ 39 हजार 375 रूपये हस्तांतरित कर नोखा पंचायत समिति चौथे स्थान पर रही है।
इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ में 9 हजार 735 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 83 लाख 91 हजार 202, पांचू में 6 हजार 171 ट्रांजेक्शंस के माध्यम से 60 लाख 51 हजार 753 तथा बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में 5 हजार 117 ट्रांजेक्शंस के माध्यम से 48 लाख 24 हजार 268 रूपये हस्तांतरित किए गए हैं। बीकानेर शहरी क्षेत्र में 829 ट्रांजेक्शंस माइक्रो एटीएम के माध्यम से हुए हैं। जिनसे 13 लाख 26 हजार 66 रूपये सीधे लाभार्थियों को मिले हैं। इस प्रकार सीधे लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) से एक ओर जहां लाभार्थियों को बैंकों अथवा पोस्ट ऑफिस की लम्बी कतारों से मुक्ति मिल गई है, वहीं दूसरी ओर उन्हें बिना किसी बिचौलिये के समय पर राशि मिलने लगी है। इससे उनके समय व ऊर्जा की बचत होने लगी है, सो अलग।
-हरि शंकर आचार्य
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,बीकानेर

error: Content is protected !!