गणेश चतुर्थी के अवसर पर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली

IMG-20160905-WA0137(फ़िरोज़ खान) सीसवाली 4 सितंबर । श्री टनाटन गणेश नवयुक मंडल द्वारा 5 सितम्बर सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गयी । शोभायात्रा का जगह जगह लोगो ने स्वागत किया । कस्बे में जगह जगह स्वागत द्वार लगाये गए थे । नवयुक मण्डल के अध्यक्ष दीपक सोनी व् कोसाध्यक्ष गिरिराज गौतम ने बताया कि शोभयात्रा में गणेश, शिवलिंग, नरसिंह अवतार, माताजी, सरस्वती, राम लष्मन, कंकाली माता, राम बारात, सहित करीब डेढ़ दर्जन झांकिया शोभायात्रा में शामिल थी । शोभायात्रा को देखते हुए लोगो ने जगह जगह शीतल पेय की व्यवस्था की थी । यह यात्रा श्री टनाटन गणेश दरबार से शुरू होकर श्री राम बाजार, रामदेव मौहल्ला, नसीब बाजार, प्रताप चौक, मांगरोल रोड, से होती हुई नाइयों का चौक, कुम्हारों की टेक होते हुए वापस श्री टनाटन गणेश दरबार पहुंची जहाँ महाआरती व् प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का विसर्जन हुआ । उन्होंने बताया कि शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए समूचे मार्ग व् कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया था । यह शोभायत्रा प्रति वर्ष निकली जाती है ।

error: Content is protected !!