बुधवार को आएंगे केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री

bikaner samacharबीकानेर, 6 सितम्बर। केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल मंगलवार रात रेलमार्ग से रवाना होकर बुधवार प्रातः 6ः45 बजेे बीकानेर पहुंचेंगे। श्री मेघवाल बुधवार को प्रातः 9 बजे नोखा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात कालड़ी (नागौर) के लिए प्रस्थान करेंगे।
—–
बुधवार को आएंगी समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष
बीकानेर, 6 सितम्बर। राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां बुधवार को सादुलपुर से अपराहन तीन बजे प्रस्थान कर रात्रि साढे़ आठ बजे बीकानेर पहुंचेंगी तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगी। श्रीमती कस्वां गुरूवार को प्रातः साढ़े सात बजे बीकानेर से सड़क मार्ग द्वारा श्रीविजयनगर जाएंगी तथा वहां से रात्रि 8 बजे पुनः बीकानेर आएंगी तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगी। श्रीमती कस्वां 9 सितम्बर के प्रातः 7 बजे बीकानेर से सड़क मार्ग द्वरा सादुलपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
—–
भूमि आवंटन के विचाराधीन प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए-जिला कलक्टर बीकानेर, 6 सितम्बर। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि कलक्ट्रेट के राजस्व अनुभाग में नई ग्राम पंचायतों के भूमि आवंटन के विचाराधीन प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा पंचायत अनुभाग प्रभारी, प्रत्येक नवगठित ग्राम पंचायत में भूमि की उपलब्धि एवं आवंटन की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध करवाएंगे। जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बकाया पीयूसी (पेपर अंडर कंसीड्रेशन) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले की 71 नवगठित ग्राम पंचायतों में भूमि आवंटन के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया जाए। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) तथा राजस्व अनुभाग प्रभारी द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारियों के माध्यम से नवगठित पंचायतों के भवन निर्माण के भूमि आवंटन के प्रस्ताव आगामी पंद्रह दिनों में मंगवाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले की समस्त सार्वजनिक प्रयोजनार्थ कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर संबंधित विभागों से रिपोर्ट मंगवाई जाए। इसके लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर, उस कार्य की प्रासंगिकता एवं आवश्यकता के बारे में पूछा जाए।
एक सप्ताह में भिजवाएं विधानसभा के प्रश्नों के जवाब
जिला कलक्टर ने कहा कि विधानसभा के सातवें एवं इससे पूर्व के सत्रों के दौरान प्राप्त समस्त प्रश्नों के जवाब आगामी सप्ताह में भिजवाए जाएं। आगामी बैठक तक बकाया प्रश्नों की संख्या शून्य होनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय एवं राज्य मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, लोकायुक्त, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग सहित विभिन्न संस्थाओं के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर राजस्व से संबंधित प्रकरणों की मॉनिटरिंग तथा समस्त राजस्व अधिकारियों से समन्वय के लिए अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा एवं बजट घोषणा की समयबद्ध क्रियान्विति के निर्देश दिए।
बने कार्मिकों का ‘जॉब चार्ट’
जिला कलक्टर ने कहा कि विभिन्न शाखाओं में कार्यरत कार्मिकों का ‘जॉब चार्ट’ बनाया जाए तथा प्रत्येक कार्मिक इसके अनुसार कार्य करें। समस्त अनुभागों की फाइलों का व्यवस्थित संधारण हो तथा बिना कारण कोई भी पत्रावली लंबित नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने प्रस्थापन, सामान्य, न्याय, विकास तथा निर्वाचन सहित विभिन्न अनुभागों के प्रकरणों की समीक्षा की तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। विभिन्न त्यौहारों एवं मेलों के दौरान हो प्रभावी व्यवस्था
जिला कलक्टर ने कहा कि गणेश महोत्सव तथा ईदुलजुहा सहित विभिन्न त्यौहारों एवं मेलों के दौरान प्रभावी व्यवस्थाए की जाएं। इस दौरान पेयजल, साफ-सफाई, सार्वजनिक प्रकाश तथा विद्युत सप्लाई सहित किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को पत्र लिखते हुए निर्देशित किया जाए। आवश्यकता के अनुसार पुलिस जाब्ता तथा मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) एस. के. नवल, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी नानूराम सैनी, कलक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक गंगाराम सहित विभिन्न अनुभागों के कार्मिक मौजूद थे।
—–
पेंशन कार्यालय में अनुबंध पर कार्मिक नियुक्त होंगे बीकानेर, 6 सितम्बर। पेंशन विभाग के स्थानीय कार्यालय में पेंशन कार्य संपादित करने के लिए अनुबंध पर 3 सेवानिवृत कार्मिक रखें जाएगें।
अतिरिक्त निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के अनुसार पेंशन विभाग के स्थानीय कार्यालय में रिक्त पदों के विरूद्ध 2 कनिष्ठ लेखाकार और 1 कनिष्ठ लिपिक की भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत कार्मिकों को 28 फरवरी 2017 तक या नियमित कार्मिक उपलब्ध होने तक संविदा पर रखा जायेगा। इच्छुक कार्मिक दस्तावेजों के साथ 15 सितम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कार्मिक की आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ सेवानिवृति आदेश और पीपीओ की प्रमाणित प्रति लगानी होगी।
—–
कार्यकर्ताओं को दिया टीबी संबंधी प्रशिक्षण
बीकानेर, 6 सितम्बर। जिला क्षय निवारण केन्द्र, बीकानेर में पीएसआई संस्था द्वारा सामुदायिक कार्यकर्ताओं को टीबी संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएस मोदी ने कार्यकर्ताओं को अत्यधिक बलगम के नमूने एकत्रित करने हेतु निदेशित किया, जिससे अधिक से अधिक टीबी रोगियों का पता लगा कर इलाज किया जा सके। डीपीएम चिराग भार्गव द्वारा संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने डॉट्स प्रणाली के बारे में एवं नियमित दवा सेवन पर जान कारी दी। पीएसआई संस्थान के रोहिताश, प्रोजेक्ट मेनेजर एवं सुमित जोशी कोर्डीनेटर द्वारा भी उक्त प्रशिक्षण को सम्बोधित किया। उक्त अवसर पर 15 सामुदियिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—–
भूगर्भ विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन में मंगलवार को विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान हुए बीकानेर, 6 सितम्बर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के भूगर्भ विभाग एवं जीयोवेंचर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में, महाविद्यालय में आयोजित हो रहे चार दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के तहत मंगलवार को विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान हुए।
प्रथम तकनीकी सत्र में बनारस हिन्दू वि.वि के प्रोफेसर एन.वी.सी. राव ने किम्बरलाइट, लैम्प्रोइट व लेम्प्रोफायर चट्टानों के साथ में मिलने वाले मूल्यवान खनिज हीरा एवं अन्य उपयोगी खनिजों के बारे में व्याख्यान दिया। इसी सत्र के दूसरे व्याख्यान में प्रोफेसर राव ने पृृथ्वी पर गिरने वाले उल्कापात एवं उनके प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। द्वितीय सत्र में राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एम.के. पण्डित ने पृथ्वी पर होने वाले जलवायु परिवर्तन के बारे में व्याख्यान दिया। दूसरे व्याख्यान में प्रोफेसर राव ने भूगर्भशास्त्र विषय में होने वाले शोध के लिए प्रतिभागियों को वृहद जानकारी प्रदान की।
डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि इससे पूर्व सोमवार को आयोजित हुए तकनीकी सत्रों में आई.आई.टी. खडगपुर के प्रोफेसर अभीजित मुखर्जी ने भूजल की उपलब्धता, गुणवता, प्रदूषण तथा उसके प्रभाव संबंधी व्याख्यान दिया। प्रोफेसर पण्डित ने अंटार्कटिका की भूगर्भ संरचना एवं वहां पर भारत द्वारा किए जा रहे वैज्ञानिक शोध कार्य की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर पण्डित राजस्थान से एक मात्र भूवैज्ञानिक हं,ै जो दो बार अंटार्कटिका पर वैज्ञानिक शोध करने वाले दल का प्रतिनिधित्व कर राज्य का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं। प्रोफेसर पण्डित का डूँगर महाविद्यालय के भूगर्भ विभाग एवं जियोवेंचर सोसाइटी द्वारा सम्मान भी किया गया। दूसरे दिन के अन्तिम सत्र में प्रतिभागियों के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके विजेता की घोषणा अंतिम दिन की जाएगी।
आयोजन सचिव डॉ. शिशिर शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के 110 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
——
गैर खातेदारों को खातेदारी देने संबंधी प्रकरणों के निस्तारण के लिए जनसुनवाई 9 को बीकानेर, 6 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा की गई घोषणा की क्रियान्विति में ग्राम भानीपुरा के गैर खातेदारों को खातेदारी देने संबंधी प्रकरणों के निस्तारण के लिए 9 सितम्बर को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक भानीपुरा मुख्यालय तथा अपराह्न 2 बजे के बाद रामसर छोटा मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पूगल के उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि ग्राम भानीपुरा के गैरखातेदार काश्तकार जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं तथा नवीन आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
—–
राजस्व अधिकारियों की बैठक 14 को बीकानेर, 6 सितम्बर। राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 14 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अगस्त के मानचित्रों की प्रति अतिशीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
—–
साक्षरता दिवस पर बुधवार को आयोजित होगी मानव श्रृंखला
बीकानेर, 6 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर ‘साक्षरता मानव श्रृंखला’ आयोजित की जाएगी।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, अशोक कुमार सोलंकी ने बताया कि बुधवार को प्रातः 7ः30 बजे से साक्षरता मानव श्रृंखला का आयोजन होगा। मानव श्रंखला का प्रारंभ सूरसागर से होगा, जो जूनागढ़ से फोर्ट डिस्पेन्सरी होते हुए हनुमान हत्था, राजकीय मुद्रणालय एवं अभिलेखागार होते हुए दीनदयाल सर्किल तक संचालित होगी।
सोलंकी ने बताया कि मानव श्रृंखला में राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व सचिव डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री हेमेन्द्र उपाध्याय मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 7ः30 से 8 बजे तक सूरसागर स्कूल के आगे अतिथि मानव श्रृंखला में शामिल होंगे। सहायक परियोजना अधिकारी (वरिष्ठ) राजेन्द्र जोशी ने बताया कि मानव श्रृंखला में प्रभारी रा.बा.मा.वि. सूरसागर के साथ-साथ गंगा चिल्ड्रल स्कूल, अग्रवाल मा. विद्यालय एवं दयानन्द स्कूल शामिल होंगी।
—–
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिक राज्य स्तर पर हाेंगे सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 6 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 1 अक्टूबर को राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान के लिए पात्र वरिष्ठ नागरिक एवं श्रेष्ठ स्वयंसेवी संस्थाओं के आवेदन 13 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि आवेदक व्यक्ति, संस्था अपना आवेदन मय पूर्ण परिचय (नाम, पिता का नाम, आयु, पता, सम्पर्क सूत्र, पूर्व में प्राप्त सम्मान, किए गए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण आदि ) निर्धारित तिथि तक चौपड़ा कटला स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में किसी कार्य दिवस के दौरान जमा करवा सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा जिला कलक्टर स्तर पर की जाकर योग्य पाए जाने वाले आवेदकों के नाम अभिशंषा सहित निदेशालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर में भिजवाए जा सकेंगे।
—–
सामाजिक अंकेक्षण प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला शुरू
बीकानेर, 6 सितम्बर। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवासीय योजना, बीएडीपी एवं जलग्रहण योजना के तहत अगले महीने होने वाली सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा के लिए मंगलवार को में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जिला परिषद सभागार प्रारम्भ हुई।
प्रशिक्षण में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति तथा खाजूवाला ब्लॉक स्तर एमआईएस मैनेजर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, लेखासहायक, कनिष्ठ लिपिक व ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे। प्रशिक्षण सत्र में जिला एमआईएस मैनेजर संजय श्रीमाली व ब्लॉक एमआईएस मैनेजर नवीन शेखर पुरोहित ने आधार सहमति पत्र, आधार सीडिंग भुगतान आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण समन्वयक सुनील जोशी ने सामाजिक अंकेक्षण क्रियान्वयन के लिए 15 प्रपत्रों के बारे में बताया तथा सहायक अभियंता अराधना शर्मा तथा मनीष पूनिया ने तकनीकी व पर्यवेक्षण की जानकारी दी। प्रशिक्षण में लेखाधिकारी सुनील यादव व सहायक लेखाधिकारी योगेश व्यास ने लेखा प्रपत्र संधारण व लेखा नियम के बारे में बताया। महात्मा गांधी नरेगा के अधिशाषी अभियंता रेवन्तराम परिहार ने अधिक से अधिक जनहितार्थ कार्य करवाने और कार्यों के भौतिक सत्यापन करवाने की बात कही। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता संगीता सोलंकी ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना, सीमान्त क्षेत्र विकास योजना के नियमों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में सम्मिलित ग्राम पंचायतों व गांवों की विस्तृत जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता सुखलाल मीणा ने अभियान में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार व जनसहयोग की अपील की। कार्यशाला में रूडसेटी के कपिल पुरोहित ने विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा वेयर फुट इंजीनियर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।
—– मोहन थानवी

error: Content is protected !!