इकलेरा डांडा सहरिया कालोनी के करीब 42 परिवार इन दिनों सुविधाओं से वंचित

img-20160904-wa0050(फ़िरोज़ खान)बारां 7 सितम्बर । रानीबड़ोद ग्राम पंचायत की इकलेरा डांडा सहरिया कालोनी के करीब 42 परिवार इन दिनों सुविधाओं से वंचित चल रहे है । कालोनी के कन्हैयालाल सहरिया ने बताया कि सरकार द्वारा जो मकान बनाये गए थे, वह बारिश में बुरी तरह से टपक रहे है । जबकि इनको अभी कुछ समय पुर्व ही बनाया गया था । उसके बाद भी यह आवास टपक रहे है । टपकने के कारण लोगो को रात गुजरना मुश्किल हो रहा हे । उन्होंने प्रसाशन से आवासों को ठीक करवाने की मांग की है । उन्होंने बताया कि विधुत विभाग द्वारा बिजली के पोल खड़े कर दिए गए है, उसके बाद भी अभी तक इनको बिजली कनेक्शन नही मिले है । इस कारण यह लोग अंधरे में जीवन यापन कर रहे है । पुर्व इनके द्वारा करीब 10-12 फाइले जमा करवाने के बाद भी अभी तक इनके डिमांड जारी नहीँ किये गए हैं । बस्ती की पाइप लाइन टूटी हुई है । आने जाने के लिए नाले में होकर आना जाना पड़ता है । जिसमे बारिश के मौसम में यह लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निकलते हे । अभी तक इस नाले पर पुलिया का निर्माण नही करवाया गया हे । उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाये तो पानी में होकर जाना पड़ता है । ज्ञात रहे की यह सभी परिवार वह है जिनको बंधुआ मजदूरी से मुक्ति मिलने के बाद प्रसाशन इनको यहाँ बसाया गया था । और उस वक्त इनको सभी सुविधाएं देने की बात कही गयी थी । मगर उसके बाद भी अभी तक इनको पुर्ण रूप से सुविधाएं मुहैया नही करवाई गई हे । इन लोगो को कहना है कि कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चूका हैं । जबकि इन लोगो ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय के निर्माण भी करवा लिए है । उसके बाद भी इनकी उपेक्षा की जा रही है । इस सम्बंध में एसडीओ जनक सिंह किशनगंज का कहना है कि इस तरह का मामला मेरी जानकारी में अभी तक नहीँ में जानकारी करवाकर समस्या का समाधान करवाने की कोशिश करूँगा ।

error: Content is protected !!