नवजात के शव के साथ रातभर लेकर बैठी रही

img-20160907-wa0069(फ़िरोज़ खान)बारां 7 सितम्बर । बारां के जिला चिकित्सालय में मरीजों को कोटा ओर निजी अस्पताल में रैफर करने की प्रवृत्ति और उसके बाद जननी सुरक्षा के नाम पर चल रही एम्बुलेंस चालक की लापरवाही से

पहाड़ी गांव निवासी अंतो बाई सहरिया के नवजात की न केवल जान चली गई बल्कि प्रसूता अपने पति एवं आंगनबाड़ी सहायिका के साथ ऑटो में नवजात के शव के साथ रातभर लेकर बैठी रही। आखिर एक ऑटो चालक का दिल पसीजा और आॅटो वाले की मदद से दम्पति अपने मृत नवजात को घर पहुंच कर अंतिम संस्कार कर पाई।

इस तरह मानवता को शर्मशार करने वाले मामलें की जानकारी मिलने पर बारां जिला चिकित्सालय में हडकंप मंच गया ओर प्रशासन ने जिम्मेदार लापरवाह एम्बूलेंस चालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है वही विभागीय जाचं शुरू की है

पूरा मामला बारां के पहाड़ी गांव निवासी प्रसूता अंतो बाई सहरिया पति मेघराज सहरिया व सहायिका खेरी बाई के साथ प्रसव के लिए केलवाड़ा अस्पताल पहुंची और कुछ देर ही महिला को प्रसव हुआ। नवजात कमजोर होने से उसे केलवाड़ा से बारां रैफर कर दिया। लेकिन यहां भी जिला चिकित्सालय में अलग से मातृ एंव शिशु चिकित्सालय होने के बाद बाबजूद यहां से भी इसे तबीयत में सुधार नहीं की कह कर देर रात उसे कोटा रैफर कर दिया।

ओर रैफर केस लेकर गए एम्बुलेंस चालक बारां से रवाना हुआ हो गया । ओर चालक अपने साथ दो अन्जान लोगों को भी साथ ले लिया। कोटा तक पहुंचते-पहुंचते चालक ने तीन बार एम्बुलेंस को रोका ओर चालक ओर इसके दो साथी बार बार शराब पीने के लिए रास्ते में रुके रहें ।

ओर कोटा के जेके लॉन अस्पताल पहुंचने पर शराबी एम्बूलेंस चालक ने प्रसूता को एम्बुलेंस से उतार कर पर्ची ओर रैफर कार्ड भी एम्बूलेंस चालक लेकर रवाना हो गया। प्रसूसा के साथ मौजूद सहायिका ने जैसे-तैसे पता कर चिकित्सक को दिखाया, तब तक नवजात की सांसें थम चुकी थी।

जेके लोन चिकित्सालस कोटा के बाहर बैठकर मृत नवजात को गोदी में रखकर रोने लगे इसी दौरान इन पर नजर एक आॅटो चालक की पडी ओर मदद के लिए आगे आया ओर मृतक नवजात ओर मां ओर आॅटो में ही आसरा देकर इनकी रात्रि निकाली ओर सुबह मृतक नवजात के साथ परिजनों को बस में बिठाकर ओर टिकिट की व्यवस्था कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। लेकिन करोडों जननी सुरक्षा पर खर्च करने वाले चिकित्सा विभाग का दिल नही पसीजा ।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर का कहना कि बारां से रैफर नवजात को कोटा चिकित्सालय पहुचानें में एम्बूलेंस चालक की लापरवाही का मामला सामने आया है जो कि चालक ओर सम्बधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी ।
जिला चिकित्सा प्रभारी डा. अलका गर्ग का कहना कि प्रसता का बच्चें ज्यादा कमजोर होने के कारण कोटा रैफर किया गया यहा पर संसाधनों की कमी के कारण कोटा रैफर करना पडा ।

जिला कलेक्टर डा. एसपी सिंह का कहना कि प्रसूता ओर नवजात को समय पर चिकित्सालय नही पहुचनें वाले एम्बूलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई ओर चालक के खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज कराया है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चैधरी का कहना कि कोटा में जेके लोन चिकित्सालय में नवजात शिशु की मौत हुई है इस सम्बध में बारां जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा चालक द्वारा लापरवाही ओर शराब पीकर होने की शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने दो जनों में खिलाफ मामला दर्ज कर चालक को गिरफतार कर लिया है ओर जांच की जा रही है l

error: Content is protected !!