बाड़मेर
आगामी 11 सितम्बर को होने वाले रावणा राजपुत समाज के जिला युवा अध्यक्ष चुनाव के चुनाव अधिकारी उगमसिह सोलंकी को नियुक्त किया गया।
जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल ने बताया कि 11 सितम्बर को होने वाले जिला युवा अध्यक्ष चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी उगमसिंह सोलंकी सहायक चुनाव अधिकारी (प्रथम), फूंसाराम पंवार (द्वितीय) छोटूंिसह पंवार को नियुक्त किया गया है। जसोल ने बताया कि चुनाव 11 सितम्बर रविवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में होगे। जिसमें जिले भर के ब्लॉक युवा अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष को मतदान का अधिकार रहेगा। मतदान के समय अपना पहचान संबंधित दस्तावेज अनिवार्य होगा।
ईष्वरसिह चौहान
जिलाध्यक्ष
रावणा राजपूत समाज बाड़मेर
9413306538