गुरु भक्तो ने मनाई मोहनपुरी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि

img_20160908_131555274_hdrबाड़मेर 08 सितम्बर । तारातरा मंठ के महंत श्री श्री 1008 श्रीमोहनपुरी जी महाराज की प्रथम पूण्यतिथि भादवा सुदी सप्तमी गुरुवार को पुण्यतिथि मनायी गई । शहर के हमीरपुरा मंठ के प्रांगण में कैलाशवासी श्रीमोहनपुरी जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। हमीरपुरा मंठ के महंत श्री नारायणपुरी महाराज ने बताया की परम पूज्य गुरुदेव की स्मृति में पौधरोपण किया गया एवं गेहूं रोड स्थित सत्य सांई अंध मूक बधिर विद्यालय में बच्चों को भोजन कराया गया। इस दौरान अमरसिंह चौधरी ,छगनसिंह चौहान , जगदीश परमार , डूंगराराम माली , सावंलपुरी ,जितेन्द्र दवे सहित कई लोगो मौजूद रहे।

error: Content is protected !!