विभिन्न सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनों ने लगाए शिविर

2बीकानेर, 8 सितम्बर। पूनरासर पैदल व ऊंट गाड़ों पर गुरुवार को रवाना हुए यात्रियों की सेवार्थ सर्किट हाउस के पास से लेकर पूनरासर गांव तक अनेक सेवा शिविर लगे हुए थे। सेवा शिविरों में चाय, नाश्ता, कोल्डड्रिक, शिकंजी, टॉफिया, मरेटी व सौंफ के पाउच, आइसक्रीम, शीतल जल तथा विश्राम और चिकित्सा की सेवाएं मनुहार के साथ श्रद्धाभाव से की गई।
सर्किट हाउस के पास भारत विकास परिषद की मीरा शाखा का शिविर संगठन अध्यक्ष शशिचुग के नेतृत्व में, रोट्रक्ट क्लब का पवन चांडक के नेतृत्व में तथा बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष नरेश चुग, राम रतन धारणिया व सचिव सचिन तंवर के नेतृत्व में यातायात के प्रति चेतना जागृत करने, लोगों को दुर्घटना से बचाने, यातायात नियमों की पालना करने का शिविर आयोजित किया गया। शिविर में तीनों संगठनों के 50 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ऊंट गाड़ों, विभिन्न वाहनों पर करीब 1000 से अधिक रिफलेक्टर व स्टीकर लगाए। शाम चार बजे से रात आठ बजे तक तीनों संगठन के पदाधिकारी पब्लिक पार्क के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने व सुगमता से पैदल यात्रियों को गतंव्य स्थल पर जाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं बनाए हुए थे।
भारत विकास परिषद की मीरां शाखा में श्रीमती चुग के साथ मुख्य शाखा के सचिव राजेन्द्र गर्ग, लवली मिढ्ढा, सीमा माथुर, प्रीति कटारिया, प्रगति रांका, निकिंता बागड़ी, शोभा अग्रवाल, रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब के पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता, एडवोकेट विजय हर्ष, मन मोहनकल्याणी, राहुल माहेश्वरी मनोज नागल, आकाश अग्रवाल, ऋशि धामू, पुनीत हर्ष, आशीश गुूप्ता, कौशल पेड़िवाल आदि युवाओं ने सेवाएं दी। वहीं बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति के ओर से राजेश मुंजाल, संजय कटारिया, समुद्र सिंह आदि ने वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया।
अमरसर कुआं, सार्दुल कॉलोनी, हनुमान मंदिर समिति की ओर से पैदल यात्रियों के लिए शीतल जल, कोल्डड्रिक्स, बिरयाली व सौंफ का गुटका, निम्बूरस, कालीमीर्च आदि की गोलियों को निःशुल्क वितरण किया।

error: Content is protected !!