बीकानेर की वाल्मीकि बस्ती में पहलीबार गणेश उत्सव

ganeshji-1बीकानेर, 8 सितम्बर। विश्वकर्मा गेट के बाहर मुक्ता प्रसाद वाल्मीकि बस्ती में पहली बार गणेश उत्सव भक्ति भाव से धूमधाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव के दौरान 15 सितम्बर तक नियमित आरती, पूजा, गणेश जी की स्तुति वंदना के कैसेट के माध्यम से भक्ति व सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
बीकानेर की वाल्मीकि बस्ती में पहली बार होने वाले उत्सव के दौरान मोहल्ले के युवाओं ने किसी तरह का नशा व व्यसन का पालन नहीं करने का संकल्प लिया है। आयोजन में मोती लाल गोयल, बसंत बगेरिया, धनराज गोयल, धर्मचंद मांगीवाल, कामराज गोयल व अमित गोयल आदि वाल्मीकि समाज के युवा व वरिष्ठजन उत्साह से लगे हुए है। भगवान गणपति की प्रतिमा पर प्रतिदिन अलग अलग श्रृंगार किया जाएगा तथा विविध वस्तुओं का भोग लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!