(फ़िरोज़ खान)बारां 10 सितम्बर । शाहाबाद से 3-4 किलोमीटर दुरी पर स्थित खुशालपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय देख रेख के आभाव में बेकार होता जा रहा है । खुशालपुरा में अधिकतर सहरिया समुदाय के लोग निवास करते है । विद्यालय में लगभग 120 बालक बालिकाएं अध्यनरत हैं। विधालय में चारदीवारी नहीँ होने के कारण आये दिन इसमें जानवर घुस जाते है । और जगह जगह गंदगी कर जाते है । मैदान में जगह जगह गड्ढे हो रहे हे, जिनमे जमा पानी में मच्छर पैदा हो रहे हे,इस कारण बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है । विद्यालय के दोनों और कीचड़ हो रहा है।पास में पुराना कुआ है। जिसकी गहराई करीब 4से5फिट है । वह भी बिना मुंडेर का है। जिसमें पत्थर भरे पडे है । मैदान में बड़ा बड़ा घास भी बढ़ा हुआ है। जिसकी सफाई नही करवाई जाती है । इस कारण कीड़े मकोड़े डर बना रहता है । स्कूल बच्चे घूमते रहते है । अभी एक बिल्डिंग निर्माणधीन है। पास में ही माँबाड़ीकेंद्र है। दोनों के बीच ग्रामीणों ने पगडण्डी बना रखी है। बच्चे जब पढ़ने आते हैं तो बहते पानी में होकर आते हैं। ये पानी खेतो का है। जो रोडक्रॉस करके आरहा है।
