(बाबूलाल नागा ) जयपुर, 10 सितंबर। नगर निगम जयपुर द्वारा कंवर नगर जनता मार्केट, चांदी की टकसाल में लगने वाले 40 वर्ष पुराने हटवाड़े को हटाने की कार्यवाही पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। अब हटवाड़ा वहीं लगेगा। इस फैसले पर दुकानदारों में खुषी की लहर दौड़ पड़ी। आम सभा कर लड्डू बांटे गए और आतिषबाजी की गई।
लाल झंडा हाट बाजार यूनियन जनता मार्केट जयपुर के संरक्षक कामरेड भंवर सिंह ने बताया कि कंवर नगर जनता मार्केट चांदी की टकसाल जयपुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार जो शनिवार को लगता है, जिसमें आम आदमी अपने जरूरत की वस्तुएं पिछले 40 वर्ष से खरीदता आ रहा था। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के चेयरमेन जो कि वार्ड नंबर 84 के भाजपा पार्षद भी है। इस हटवाड़े को हटाने के लिए साजिष पूर्ण तरीके से 10 सितंबर, 2016 से हटाने की जयपुर के एक नामी अखबार ने न्यूज भी जारी करवा दी। यूनियन ने इस मामले में वर्ष 2015 में एक पीटिषेन माननीय उच्च न्यायालय के सामने लगा रखी थी जिसकी सुनवाई 9 सितंबर, 2016 को माननीय उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीष कंवलजीत सिंह आहलूवालिया कि बैंच में हुई। जिसमें माननीय न्यायाधीष महोदय ने यूनियन का पक्ष सुनकर पिछले 40 वर्ष से लग रहे साप्ताहिक हटवाड़े(षनिवार) को उसी स्थान पर लगाने के लिए स्टे ऑर्डर जारी कर दिया। जिससे आज नगर निगम के हटवाड़े को हटाने की कार्यवाही को गहरा धक्का लगा।
आज उच्च न्यायालय के आदेष मिलने पर यूनियन द्वारा कंवर नगर में हटवाड़ा स्थल पर एक विषाल आम सभा रखी गई जिसमें जोरदार आतिषबाजी की गई तथा मिठाई बांटी गई तथा न्याय के लिए माननीय उच्च न्यायालय का आभार जताया गया। इस आम सभा को सीटू के प्रदेष सचिव कामरेड भंवर सिंह शेखावत राजस्थान कच्ची बस्ती फैडरेषन के अध्यक्ष कामरेड विजय बहादुर गौड़, जनवादी महिला समिति की जयपुर सचिव कामरेड सुनिता चौधरी, यूनियन के महामंत्री दिपक कुमार, कामरेड वकार उलअहद की धर्मपत्नि व अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया। यूनियन ने नगर निगम की साजिष के खिलाफ आगे भी संघर्ष करने का आम सभा में निर्णय लिया तथा कुछ भूमाफियाओं की इस जमीन पर काफी समय से नजर चली आ रही है। उसके खिलाफ भी संघर्ष करने का निर्णय लिया। सभा में 400 से ज्यादा दुकानदारों ने भाग लिया।