(फ़िरोज़ खान)बारां 11 सितम्बर। जिला कांग्रेस कमेटी बारां की प्रथम बैठक एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह मंगलवार 13 सितम्बर 2016 को बालाजीधाम, बडां पर रखा गया है। बैठक में बारां जिला प्रभारी अशोक बैरवा तथा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया शिरकत करेंगे।
कांग्रेस जिला महासचिव कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बारां जिला कांग्रेस कमेटी के लिए नवगठित कार्यकारणी का सम्मान समारोह एवं बैठक का आयोजन मंगलवार 13 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे बालाजीधाम बड़ां पर रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री अशोक बैरवा तथा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश सचिव एवं सह जिला प्रभारी नईमुद्वीन गुड्डू, समृद्व शर्मा होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पानाचंद मेघवाल जिलाध्यक्ष करेंगे। मेघवाल ने सभी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से उक्त आयोजित कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया है।