(फ़िरोज़ खान)सीसवाली 13 सितंबर । कस्बे में ईदुलजुहा का पर्व अक़ीदत के साथ मनाया गया । शहर काज़ी इशाक मोहम्मद ने ईदुलजुहा की नमाज अदा कराई और देश में अमन चैन की दुआ मांगी । नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी । अहले जमात ईदगाह कमेठी के सेकेट्री फ़िरोज़ खान ने बताया कि शहर काज़ी के घर से जुलुश सुबह 8.30 पर रवाना होकर अंता रोड़ पर स्थित ईदगाह मस्जिद पर पहुंचा जहाँ 9 बजे सभी मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की । और नमाज के बाद दुआ मांगी । नमाज के बाद अधिकांश मुस्लिम भाइयों ने क़ुरबानी की रस्म अदा की । हाजी सदर रमजानी अंसारी, नायब सदर एम् इदरीश खान व् कमेठी के सदस्यों ने सभी को मुबारकबाद दी । इस मौके पर नायब तहसीलदार हरिप्रकाश गुप्ता व् थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने सभी को ईद की शुभकामनाएं दी ।
