बीकानेर।
साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली एवं मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्त्वावधान में दो दिवसीय सेमिनार आगामी 17-18 सितंबर को बीकानेर में आयोजित होगा।
मुक्ति संस्था के सचिव राजेंद्र जोशी ने बताया कि ‘राजस्थानी नाटक : परंपरा एवं चुनौतियां’ विषय पर दो दिवसीय सेमीनार स्थानीय होटल राजमहल पैलेस, रेलवे स्टेशन बीकानेर के सामने आयोजित होगा। जोशी ने बताया कि सेमीनार का उद्घाटन शनिवार सुबह साढ़े दस बजे होगा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रख्यात राजस्थानी नाटककार एवं साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक डॉ.अर्जुनदेव चारण करेंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा होंगे।
जोशी ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार का समापन रविवार, 18 सितंबर को दोपहर तीन बजे होगा। समापन सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी मधु आचार्य ‘आशावादी’ करेंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगनिर्देशक साबिर खान,जयपुर होंगे।
mohan thanvi