भारी वाहनों की टक्कर से हो रही मौतों को रोकने की मांग

badmer newsबाड़मेर। सुरक्षित जीवन सुरक्षित बाड़मेर की ठोस नीति बनाकर बाड़मेर के नागरिकों का बहुमूल्य जीवन बचाने की मांग की। कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से हर रोज बाड़मेर शहर में आये दिन भारी वाहनों की टक्कर से हो रही मौतों को रोकने की मांग की है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि एक ही वर्ष में नो एन्ट्री जॉन में बेरोकटोक भारी वाहनों को प्रवेष से एक पुरूष व तीन महिलाओं की जिंदगी गाड़ी के टायर के नीेचे आने से दर्दनाक मौत में बदल गई।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि जिला प्रषासन को इन सब मौतों से सबक लेकर बाड़मेर के नागरिकों को सुरक्षित जीवन का भरोसा देना चाहिये मजदूर नेता ने कहा कि टेªफिक नियमों को तोड़ने वाले बड़े-छोटे वाहनों व चालकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अम्ल में लाई जानी चाहिये। भाई भतीजावाद से उपर उठकर पुलिस प्रषासन से कदम उठाने की मांग की। मजदूर नेता ने कहा कि सभी वाहन चालक हैल्मेट का उपयोग करें। अन्यथा पुलिस कार्यवाही करें अवैध वाहनों की रोकथम हो। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो। यातायात विभाग सड़क पर खड़ा रहकर कार्यवाही नहीं करने से भी दुघर्टनाऐं बढ रही है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने अफसोस जताया कि जब सात माह पूर्ण रेलवे स्टेषन के सामने कमला देवी की मौत ट्रर्बो के टायर के नीचे आने से हुई थी। उस समय जिम्मेदार अधिकारियों ने भरोसा दिलाया। कि भविष्य में शहर में भारी वाहन प्रवेष नहीं करेगें। मगर भारी वाहनों का प्रवेष जारी रहा और भरोसा तोड़ दिया उसके बाद भारी वाहनों से दुर्घटना होती रही और परिवार उजड़ते गये। इसलिए सुरक्षित जीवन सुरक्षित बाड़मेर की नीति बनाकर लोगों का जीवन बचाने की मंाग की। अन्यथा प्रषासन आन्दोलन का सामना करने को तैयार रहे।

लक्ष्मण बडेरा
जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!