सामाजिक अंकेक्षण के अंतिम चरण की ग्राम सभाएं आज

baran samachar(फ़िरोज़ खान)बारां, 14 सितम्बर। महात्मा गांधी नरेगा एवं इंदिरा आवास योजना में करवाये गये कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण हेतु गुरूवार को जिले की 50 ग्राम पंचायतों में अंतिम चरण की ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इंदिरा आवास योजना के तहत 01 अक्टूबर, 2015 से 31 मार्च, 2016 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभाएं सम्पन्न करवायी जावेगी।

कलाल ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित होने के बावजूद पूर्व निर्धारित होने के कारण ग्राम सभाएं गुरूवार को ही सम्पन्न करवाई जाएंगी। उन्होंने ग्रामसभा प्रभारी को सफलता पूर्वक ग्राम सभा संपादित करने के निर्देश दिए। जिलें की पंचायत समिति अन्ता की 8 ग्राम पंचायतों, बारां की 6, अटरू की 8, छबडा की 5, छीपाबडौद की 7, किशनगंज की 9 एवं शाहबाद की 7 ग्राम पंचायतों में अंतिम चरण की ग्राम सभाओं का आयोजन करवाया जावेगा।

इन ग्राम पंचायतों में होगी ग्राम सभा

पंचायत समिति बारां की करनाहेडा, पाठेडा, थामली, बडा, बराना, कोटडी सूण्डा। पंचायत समिति अन्ता की महलपुर, ईश्वरपुरा, भटवाडा, बोहत, किशनपुरा, मालबमोरी, हिंगोनिया, जलोदा तेजाजी। पंचायत समिति अटरू की खुरी, अर्डान्द, कुंजेड, सहरोद, जिरोद, ढोटी, मु0 बिसोती एवं चरडाना। पंचायत समिति छबडा की तेलनी, फलिया, जैपला, कोटरापार, तीतरखेडी। पंचायत समिति छीपाबडौद की मानपुरा, सहजनपुर, पीथपुर, गगचाना, बमोरीघाटा, पछाड, झनझनी। पंचायत समिति किशनगंज की असनावर, रामगढ, पीपल्दा कलंा, बृजनगर, सेवनी, रेलावन, छिनोद, दिगोदपार, सोभागपुरा। पंचायत समिति शाहबाद की कस्बानोनेरा, संदोकडा, बमनगंवा, आगर, ओगाड, कस्बाथाना, एवं भोयल में ग्राम सभाएं सम्पन्न करवायी जावेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे में 9855 पंजीयन

बारां, 14 सितम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निकाय क्षेत्र में निवासरत गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने हेतु नगर परिषद की ओर से षिविर लगाकर किए गए सर्वे में 9855 परिवारों का पंजीकरण किया गया है। कार्यवाहक आयुक्त कानाराम ने बताया कि योजना अन्तर्गत सम्पूर्ण शहर में वार्ड अनुसार आकार कन्सलटंेट फर्म के माध्यम से सफलतापूर्वक षिविरो का आयोजन किया गया। सर्वाधिक 540 पंजीयन वार्ड नंबर 7 में एवं सबसे कम 5 पंजीयन वार्ड संख्या 13 में किए गए।

उन्हांेने बताया कि पंजीयन से वंचित पात्र व्यक्तियों को एक अवसर और प्रदान किया जा रहा है। जिनका योजना में पंजीयन नही हुआ है वह नगर परिषद धर्मषाला में आयोजित होने वाले भामाषाह सुविधा षिविर में अपना पंजीयन करा सकेंगे। दिनांक 28 सितम्बर को वार्ड नं. 1 से 15, 29 सितम्बर को वार्ड नं. 16 से 30 एवं 30 सितम्बर को वार्ड नं. 31 से 45 के वार्डवासी अपना पंजीयन करवा सकते है।

विष्वकर्मा जयंती पर सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम दिवस आयोजित होगा

बारां, 14 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से विष्वकर्मा जयंती पर शनिवार को राजस्थान सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम दिवस का अयोजन किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एम.एम. पारीक ने बताया कि इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

पारीक ने बताया कि गोष्ठी में उद्योग विभाग, रीको, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, राजस्थान वित्त निगम, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, नाबार्ड, श्रम विभाग आद विभागों के अधिकारीगण भाग लेंगे। राज्य में औद्योगिक विकास का वातावरण तैयार करने तथा देष व राज्य की योजना पर चर्चा की जाएगी। विभिन्न विभागों द्वारा उद्यमियों को जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 को

बारां, 14 सितम्बर। राजस्व अधिकारियांे की मासिक बैठक 22 सितम्बर प्रातः 11.30 बजे मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में गत बैठक में दिए निर्देषों की पालना की प्रगति पर चर्चा की जाएगी एवं आवष्यक दिषा निर्देष दिए जाएंगे।

अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन

बारां, 14 सितम्बर। अंतर्राष्ट्रीय ओजोर दिवस पर 16 सितम्बर शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिनके माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जाएगा। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।

आयोजनों के क्रम में शुक्रवार को प्रातः 8 बजे शिक्षा विभाग एवं कॉलेज शिक्षा विभाग के सहयोग से श्रीराम स्टेडियम से एक रैली निकाली जाएगी जो प्रताप चौक, खजूरपुरा चौराहा, चारमूर्ति चौराह से होते हुए वन विभाग के कार्यालय पर समाप्त होगी। रैली के दौरान बैनर, तख्तियों एवं नारों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं ओजोन परत को बचाने संबंधी जागरूकता पैदा की जाएगी। प्रातः 11 बजे राजकीय महाविद्यालय में कॉलेज छात्रों की वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे स्कूली छात्रों की वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं का विषय ओजोन परत के क्षरण एवं उसे बचाने के उपायों पर केन्द्रित होगा। इन प्रतियोगिताओं को देखने व सुनने हेतु उद्यमियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को दिए गए। सायं काल 4 बजे नगर परिषद सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में जिला वन अधिकारी सुनिल चिद्री, एडीएम वासुदेव मालावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!