रोंगटे खड़े करने वाली घटना से अवगत कराया

img-20160914-wa0025बलात्कार पीड़ित केंकू देवी पत्नी ओमाराम कालबेलिया निवासी धनाऊ थाना चोह्टन बाड़मेर फरियाद लेकर मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा के निवास पहुंचकर रोंगटे खड़े करने वाली घटना से अवगत कराया
असंगठित श्रमिक सामजिक सुरक्षा हक से वंचित है यह बात कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्षमण बडेरा ने सीमावर्ती ग्राम पंचायत बुरहान का तला चोह्टन बाड़मेर में असंगठित श्रमिको को सम्बोधित करते हुए कही मजदूर नेता बडेरा ने कहा की असंगठित मजदूरो के लिए भारत सरकार ने असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 में बनाया उसके तीन वर्ष बाद राजस्थान सरकार ने 3 मार्च 2011 को राज्य नियम बनाये जिसमे असंगठित श्रमिक को जिला कलेक्टर द्वारा असंगठित श्रमिक स्मार्ट कार्ड देने का प्रावधान किया था मगर राज्य के दो करोड़ असंगठित मजदूरो में से एक भी मजदूर को किसी जिला कलेक्टर ने कार्ड नही दिया जिससे दो करोड़ मजदूर सरकार की सामजिक सुरक्षा योजना से वंचित है नियम को लागु करने के लिए सरकार पिछले पाँच वर्ष से बजट नही दे रही है इस कारण मजदूर को बने कल्याणकारी कानून का फायदा नही मिला बडेरा ने कहा सरकार श्रमिक हित में बने वर्षो पुराने कानून को लागु करने के लिए बजट आवंटित करे अन्यथा मजदूरो को ग़ाँव गॉंव संगठित किया जाकर आंदोलन किया जायेगा बडेरा ने खा की इस असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम से सभी मजदूरो को न्याय मिलेग मजदूर नेता नेकहा की मजदूर यूनियन मजदूरो के हितों के लिए संगर्ष कर रही हे मजदूर पंजीयन कराकर श्रमिक कल्याण मण्डल की योजनाओ का लाभ उठावे मण्डल शिक्षा व कौशल योजना से कमठा मजदूर को सहायता देता प्रसूति सहायता में पुत्री के जन्म पर 21000 व भामाशाह स्वास्थ्य योजना का लाभ खाद्य सुरक्षा का अधिकार घायल होने पर सहायता सामान्य म्रत्यु पर दो लाख दुर्घटना पर म्रत्यु पर पाँच लाख की सहायता व आम आदमी बिमा योजना का लाभ भी दिया जाता है बुरहान का तला सरपंच नगाराम ने कहा की मजदूर संगठित होकर अपना हक प्राप्त करे यूनियन मजदूरो में जागर्ति का काम कर रही है महामन्त्री नारायण सिंह दहिया ने कहा मजदूर यूनियन के प्रयास से अब तक करोड़ो का लाभ मजदूरो को मिला है और लाभ देने का अभियान जारी है सभी मजदूर इस अभियान का हिस्सा बनकर लाभ उठावे कार्यक्रम में इद्रिसखां दनाराम् मेघवाल मंगाराम भील प्रभुलाल भील किशन मेघवाल कार्यक्रम का संचालन आचार खान ने किया

error: Content is protected !!