पूर्व परिषद व न्यास अध्यक्ष पुरोहित को समाज रत्न अवार्ड से नवाजा

bikaner samacharबीकानेर। श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी ने प्रेरणा देने वाली नगर की विभूतियों को याद करते हुए उनका सम्मान करने की श्रृंखला में अपनी तीन वर्षों की समृद्ध परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष कमेटी, नगर परिषद एवं यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष स्व द्वारका प्रसाद पुरोहित को समाज रत्न अवार्ड से नवाजा। पुष्करणा स्टेडियम के पास स्व पुरोहित के पैतृक निवास स्थान पर कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उनकी पत्नी सरस्वती देवी को अवार्ड के रूप में प्रशस्ति पत्र, पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल भेंट किए गए। इस अवसर पर कमेटी के महासचिव सुभाष भोला ने कहा कि बीकानेर में राज परिवार की सहमति से पंजाबी समाज एवं नगर वासियों के द्वारा 1956 में मनाए गए प्रथम दशहरा उत्सव के अध्यक्ष के रूप में स्व द्वारका प्रसाद पुरोहित हमेशा याद किए जाएंगे। कमेटी के द्वारा पुरोहित परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के सान्निध्य में हुए समारोह में समाज के गणमान्य साक्षी बने। स्व पुरोहित की पत्नी वयोवृद्ध सरस्वती देवी ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि पंजाबी समाज ने कड़ी मेहनत करते हुए इतने वर्षों से दशहरा उत्स को कायम रख कर उसे उंचाइयों पर पहुंचाया है। मुझे आज अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है कि श्रीराम लक्ष्मण दशहरा कमेटी के द्वारा मनाए जा रहे दशहरा उत्सव के कारण बीकानेर का दशहरा को समूचे राजस्थान प्रदेश में पहचान मिली है। कमेटी के संरक्षक भगवानदास चांदना, महासचिव सुभाष भोला, चोरूलाल सुथार, हंसराज डागा, राम अरोड़ा, गिरीश खत्री, भोलाराम छाबड़ा, हेमंत कुमार सहित मौजूद गणमान्यों ने स्व द्वारका प्रसाद पुरोहित के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सुभाष भोला
महासचिव

error: Content is protected !!