मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए कीटनाषक स्प्रे के छिड़काव की मांग

सरकारी व निजी अस्पतालों में मरिजों की भारी भीड़ बयां कर रही है हालात
badmer newsबाड़मेर 16 सितम्बर
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिया ने नगरपरिषद् आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर शहरी क्षै़त्र की कच्ची बस्तियों में फोगिन मषीन से कीटनाषक दवाईयों और डीडीटी स्प्रे का छिड़काव करवाने की मांग की। फुलवारिया ने बताया कि बारिष का दौर थमने के बाद शहर में कच्ची बस्तियों में बबूल व अन्य बड़ी झाड़ियों और पानी के भराव होने के कारण मच्छरों का प्रकोप दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण डेगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारियॉ तेजी से बढ़ रही है। सरकारी व निजी अस्पतालों में बढ़ती मरिजों की भीड़ से हालात समझे जा सकते है। इसलिए इनके रोकथाम के लिए फोगिग मषीन से कीटनाषक दवाईयॉ मिलाकर कच्ची बस्तियों में धुए के माध्यम से छिड़काव करवाने एवं गन्दी नाली नालों व पानी भराव जगहो पर डीडीटी पाउडर व स्प्रे का छिड़काव करवाने की पूरजोर मांग की। समय पर छिड़काव होने से कच्ची बस्तियों में रहने वाले आमजन को इन मौसमी बीमारियों से राहत मिलेगी।

भैरूसिह फुलवारिया
जिलाध्यक्ष
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ बाड़मेर
9413183704

error: Content is protected !!