नफरत की राजनिति बंद करो अभियान के तहत जनसभा आयोजित

img-20160917-wa0094(फ़िरोज़ खान)सीसवाली 17 सितंबर । पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अभियान नफरत की राजनिति बंद करो अभियान के तहत शुक्रवार को बाद नमाज ईशा मदरसा अनवारुल उलूम के वसीय मैदान पर एक जनसभा आयोजित की गई । जिसमें सैंकड़ो लोगो ने भाग लिया । जनसभा को संबोधित करते हुए एस डीपीआई के प्रदेश जनरल सेकेट्री जफर अमीन ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों में घूमने से फुर्सत नही हैं । देश उनसे संभल नही रहा है । भाजपा नफरत की राजनीती कर रही है और हम इस देश से मोहब्त करते हे, और करते रहेंगे । हमे किसी के प्रमाण की जरुरत नही हे । उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश में आज दलितों , अल्पसंख्यक, पिछडो व् आदिवासियों को जो नफरत की नजर से देखा जा रहा है, और उनके साथ जो जुल्म व् अत्याचार किये जा रहे हे । उसके खिलाफ आवाज को बुलंद कर देश के दलितों पिछडो व् अल्पसंख्यको को जागरूक किया जा रहा है । जनसभा को शहीद दुर्रानी, एस डीपीआई के जिलाध्यक्ष अज्जु भाई व् अहले जमात ईदगाह कमेठी के सेकेट्री फ़िरोज़ खान ने भी सम्बोधित किया । अंत में एसडीपीआई के विधानसभा अध्यक्ष अलादीन अंसारी ने सबका शुक्रिया अदा किया । मंच का संचालन अब्दुल कमर ने किया ।

error: Content is protected !!