बाड़मेर
मेजर दलपत शक्ति की बैठक स्थानीय बाकासर में सेड़वा मण्डल अध्यक्ष श्रवणसिह फागलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रवक्ता जसु भाटी ने बताया कि बैठक में 21 सितम्बर को होने वाले रक्तदान षिविर व 23 सितम्बर को पाली में आयोजित होने वाली प्रदेष स्तरीय जनचेतना रैली में अधिक से अधिक समाजबंधु भाग लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में धनाऊ मण्डल अध्यक्ष शक्तिसिह सोलंकी चौहटन मण्डल अध्यक्ष नवलसिह परमार महामंत्री जसवंतसिह परमार, लक्ष्मणसिह, सवाईसिंह सोढ़ा, मोहनसिह परमार, सुरेन्द्रसिह राठौड़, हाजरसिह परमार, नारायणसिह चौहान, नटवरसिह गोयल, सवाईसिह केकड़ विक्रमसिह सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।
स्वरूपसिंह पंवार
जिलाध्यक्ष
मेजर दलपत शक्ति संगठन, बाड़मेर