सीसवाली। कस्बे के वीर तेजा जी मेला रंगमंच पर शनिवार रात्री को निजी विद्यालयो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस के साथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश नेनीवाल द्वारा मेरिट मे आने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कन्हैयालाल वशिष्ठ अतिथि चतुर्भज व सत्यनारायण सोनी थे इस से पूर्व मेला अध्यक्ष ममता जैन व वार्ड पंच रामेश्वर मीणा , घनश्याम माली उप सरपंच रफिक भाटी , राजू गौत्तम सहित अन्य अतिथियो का स्वागत किया गया । वही निजी विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम की एक से बडकर एक प्रस्तूती दी प्रस्तूतियो मे आदर्श विद्या मंदिर, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, इनोवा इंग्लिश मिडियम स्कूल , बाल विद्या मंदिर माहात्मा गॉधी स्कूल के छात्र छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया वही मेरिट मे आने वाले छात्र छात्राओ के विद्यालयो के प्रधानाध्यापको का स्वागत किया गया । 19ध्09ध्2016 को मेला रंगमंच पर भजन संध्या आयोजित की जायेगी
