(फ़िरोज़ खानं) बारां 18 सितंबर । बारां जिले के छबड़ा पुलिस को मिली सफलता, गत दिनो ककरवा गांव मे गलाघोट कर विवाहिता भूली बाई की हत्या एवं पांव से कड़िया उतारने के मामले में जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक डी.डी. सिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चोधरी, छबड़ा पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप हापावत के निर्देशन मे गठित टीम ने थानाधिकारी विजयशंकर शर्मा के नेतृत्व मे सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र मीणा, कास्टेबल प्रमोद कुमार, शिवराज, दिनेश बेनीवाल, योगेन्द्र सिंह, जयसिंह की टीम गठित की गई जिन्होने ककरवा गावं निवासी बट्टु मीणा एवं राजु मीणा को गिरफ्तार किया है तथा दोनो के पास से एक चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद की है जो उन्होने अन्ता से चुराना बताया है दोनो आरोपी शातिर है एवं राजु मीणा छबड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है।