जैसलमेर महाविद्यालय में रक्तदान सम्बन्धी कार्यशाला आयोजित

jaisalmer newsगोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा जैसलमेर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती के उपलक्ष में 25.09.2016 को महाविद्यालय प्रांगण में आयोज्य रक्तदान शिविर के सम्बन्ध में महविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ. जे. के. पुरोहित ने बताया कि रक्तदान से कमजोरी होना, थकावट होना, मोटापा आना, घबराहट होना, पुरूषत्व में कमी आना इत्यादि समाज में प्रचलित धारणाएँ मिथ्या है। रक्तदान करना महापुण्य का कार्य है। अतः सभी छात्र- छा़त्राएँ इन मिथ्या धारणाओं से ऊपर उठकर अधिकाधिक रक्तदान करे।

उन्होंनें बताया कि 18 से 60 वर्ष का स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से अधिक एवं हिमोग्लोबिन का स्तर 12.5हउ से अधिक है तथा रक्तदान से 6 माह पूर्व तक कोई लम्बी बीमारी न हुई हो रक्तदान कर सकता है। आपके द्वारा दान किया गया रक्त रोग, दुर्घटना, ह्दय रोग, आॅपरेशन, प्रसव काल, नवजात शिशु का रक्त बदलने, शरीर में रक्त की कमी, थैलेसिमिया, हीमोफिलिया आदि मरीजों के ईलाज में वरदान साबित होगा,

अतः उन्होंने सभी विद्यार्थियों से स्वेच्छा से रक्तदान शिविर के दिन बढ़-चढ़कर शिविर में भाग लेने का आहवान किया

राज्य सरकार के निर्देशानुसार तीन वर्ष तक लगातार रक्तदान करने वाले विद्यार्थी को उच्च कक्षाओं में प्रवेश के समय 1ः का लाभ दिया जायेगा तथा दिनांक 22.09.2016 को प्रातः 8ः00 बजे रक्तदान के महत्व के प्रचार-प्रसार हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा।

इस कार्यशाला में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभायी।

error: Content is protected !!