सिंधी समाज का सबका साथ सबका विकास करना मेरा प्रथम कर्तव्य-होतचंदानी

badmer newsबाड़मेर 21 सितम्बर
स्थानीय सिंधू कान्होमल भवन महावीर नगर में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के चुनाव 25 सितम्बर के होने वाले के उम्मीदवार श्यामू मल होतचंदानी ने कार्यालय का उद्घाटन मनोहरलाल बखताणी व निहालचंद मेघानी ने फिता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी तादाद में सिंधी समाज के गणमान्य लोग व युवावर्ग उपस्थित था। इस अवसर पर होतचंदानी ने कहा सिंधी समाज का विकास करना मेरा प्राथमिक कर्तव्य रहेगा। सिंधी भवनों व मंदिरों का विकास करना, सिंधी युवाओं को संगठित करना एवं िसिंधी समाज के चुनाव करवाकर, समाज में भागीदारी देना, सिंधी समाज की टेलीफोन डायरेक्ट्री छपवाना, सिंधी समाज के कमजोर परिवारों को गुप्त रूप से आर्थिक सहायता देना, सिंधी समाज के कमजोर परिवारों को हाउसिंग बोर्ड आवासीय योजनाओं में मकान उपलब्ध करवाना एवं बीपीएल परिवारों को अन्तोदय परिवारों को राज्य सरकार द्वारा निःषुल्क मकान दिलाना। विधवाओं, व बुजुर्गो को राज्य सरकार द्वारा पेंषन देना, राज्य सरकार को आवेदन कर राजस्थान के प्रमुख शहरों में जहां पर सिंधी युवा पढते है उनके लिए सिंधी हास्टल बनवाना ताकि कमजोर परिवारों के बच्चें बाहर पढाई कर उच्च षिक्षा प्राप्त कर सकें। सिंधी समाज के हर वर्ग को पूर्णरूप से हर कार्य में भागीदारी रहेगी। केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ सिंधी समाज के कमजोर परिवारों को दिलाना। सिंधी युवक युवतीयों को राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन, सामुहिक जैनवी समारोह, सिंधी समाज के सामुहिक शादी समारोह, व समय -समय पर सिंधी समाज को संगठित करने के लिए स्नहे मिलन का आयोजन, सिंधी होनहार विद्यार्थी को समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह किया जायेगा। सिंधी समाज के युवतीयों के लिए निःषुल्क सिलाई केन्द्र, ब्यूटी पार्लर कोर्स, कुकिंग कोर्स, सिंधी पापड़ उद्योग लगाये जायेगें। सिंधी समाज के कमजोर परिवार के बच्चों को निः$षुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं छात्रवृति व प्राईवेट स्कूलों में एडमिषन करवाना। सिंधी समाज के सबका साथ सबका विकास करना यह मेरा प्रथम कर्तव्य रहेगा।
शाम 5 बजे अंहिसा चौराहा, पालिका बाजार, स्टेषन रोड़, मल्लिनाथ मार्केट, गांधी चौक, सदर बाजार, सिंधी समाज के प्रष्ठिानों पर चुनाव प्रचार-प्रसार श्यामदास होतचंदानी के भारी मतों से जिताने के लिए आग्रह किया गया। इस अवसर पर घनष्याम भाई तनसुखानी महावीर नगर अध्यक्ष अषोक कुमार तनसुखानी, भगवानदास आसवानी, देवानंद तनसुखानी, पेषुमल, प्रताप सेवकानी, निहालचंद मेघानी, उदव दास मेघानी, हुंदलदास मेघानी, बनाराम माधवानी, रेलूमल जी आदि उपस्थित रहें। उप सिंधी पंचायत महावीर नगर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि दिनांक 22 सितम्बर को प्रातः 8 बजे राय कॉलोनी बाबा रामदेव मंदिर में सिंधी हरूमल मोहल्ले वासियों में आम मिटिंग रखी गई है व शाम 5 बजे महावीर नगर के सिंधी समाज के प्रत्येक घर प्रचार-प्रसार युद्ध स्तर पर किया जायेगा।
भगवानदास आसवानी
प्रवक्ता
मो. 9414269185

error: Content is protected !!