बीकानेर, 23 सितम्बर। बीकानेर पंजाबी महासभा, भारत विकास परिषद मीरा शाखा, भ्रमण पथ मित्रमंडली के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को वरिष्ठजन भ्रमण पथ से रोशन चिरागों के साथ रैली निकाली गई तथा जम्मू कश्मीर में वतन की रक्षा व देश बहबूदी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
जलती मोमबतियों को लिए हुए विभिन्न वर्ग व तबके के लोगों का कारवां भ्रमण पथ से कदम से कदम मिलाते हुए भारत माता की जय तथा शहीद अमर रहे आदि का नारा लगाते हुए पब्लिक पार्क परिसर के शहीद स्मारक स्थल पहुंचे। रैली के साथ चल रहे एक वाहन में देशभक्ति गीत ’’ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भरलो पानी, जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी’’ आदि गीत बजाए जा रहे थे।
पंजाबी महासभा के अध्यक्ष नरेश चुग, भारत विकास परिषद मीरा शाखा, की अध्यक्ष शशि चुग की अगुवाई में निकली (कैडल मार्च व श्रद्धांजलि ) रैली में राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी के महासचिव सुभाष भोला, भोलाराम छाबड़ा, भगवान दास धींगड़ा, बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति के रवि खतूरिया, विनोद राठौड़, समुद्र सिंह राठौड़, समिति सचिव राजेश मुंजाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जैन, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के सचिव राजेन्द्र गर्ग, पंजाबी महासभा के अनिल कुक्कड़, खैरपुर पंचायती के गौत्तम खिवाणी, हरभगवान अनेजा, पंजाबी यूथ क्लब के अंकूर नागपाल, गजेन्द्र कपूर, मुकेश माथुर संजय कटारिया, रामचन्द्र शर्मा, किशन चावला, विकास अग्रवाल, अरविंद राठौड़, एन.सी.सी.की अंडर ऑफिसर सुश्री गायत्री राठौ़ड़, जयश्री राठौड़, श्रीमती अंजू जैन, शांति खतूरिया, स्नेहा नारंग, सुषमा मेहंदीरता, रश्मि भार्गव, किरण दवे, मधु बिनानी, एम.एस.कॉलेज प्राध्यापक शशि बिदावत, व उषा, सुशीला अग्रवाल व शोभा अग्रवाल सहित अनेक महिलाओं, स्वयं सेवी व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।