क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ आम सहमति से हुआ फैसला
बारां, 23 सितम्बर। गोपालपुरा डेम से खरीफ में धान की फसल के लिए 25 सितम्बर से पानी छोड़ा जाएगा। जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक मे आम सहमति से इस बारे में फैसला किया गया।
जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने बताया कि किशनगंज की नहरी क्षेत्र की कुछ पंचायतों के किसान धान की फसल के लिए गोपालपुरा बांध से सिंचाई हेतु पानी छोड़ने की मांग कर रहे थे। इस मामले में आमराय बनाने हेतु शुक्रवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर एवं जिला प्रमुख नंदलाल सुमन की मौजूदगी में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के किसानों की धान की फसल को एक पानी की आवश्यकता है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश होने से डेम पूरा भरा हुआ है। हाल ही में बारिश हो जाने से पानी की कमी की संभावनाएं भी समाप्त हो गई हैं। जिलाप्रमुख, उप जिला प्रमुख, क्षेत्र के सरपंच, किशनगंज प्रधान, क्षेत्र के दोनों जिला परिषद सदस्यों ने अधिकारियों के साथ काफी देर विचार विमर्श किया तथा किसानों के हित में आम सहमति से 15 दिन के लिए नहरें चालू करने का निर्णय लिया। फैसले के अनुसार 25 सितम्बर से 15 दिन के लिए तक धान की फसल के लिए नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। यह पानी देने के बाद भी बांध में रबी के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होने से टेल क्षेत्र के किसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। बैठक में जिला उपजिला प्रमुख राजकुमार नागर, किशनगंज प्रधान सेवाराम मीणा, उपप्रधान रामहेत मीणा, पंचायत समिति सदस्य अनिता गौतम व शीला कुमारी जिला परिषद सदस्य काशीराम व सत्यनारायण भूमलिया तथा पांच पंचायतों के सरपंच मौजूद थे। अन्य सरपंचों ने निर्णय को अपनी लिखित सहमति प्रदान की है। एडीएम वासुदेव मालावत, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता असीम मार्कण्डेय, कृषि विस्तार उपनिदेशक अतीश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
मंडी समिति चुनाव की तैयारी
अटरू मंडी का 6 मतदान क्षेत्रों में विभाजन का प्रस्ताव
(फ़िरोज़ खान)बारां, 23 सितम्बर। अटरू कृषि उपज मंडी समिति ‘स’ श्रेणी के चुनाव हेतु प्राधिकृत अधिकारी (एसडीएम) रामरतन सौकरिया ने मंडी क्षेत्र को 6 क्षेत्रों में विभाजित करना प्रस्तावित किया है। प्रस्तावित विभाजन के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति 26 सितम्बर तक उपखंड अधिकारी कार्यालय या जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती हैं।
सौकरिया ने बताया कि मंडी समिति के किसान प्रतिनिधियों हेतु पंचायत राज संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सदस्यों द्वारा मतदान किया जाएगा। नियत दिनांक तक प्राप्त आपत्तियों का उचित निराकरण कर विभाजन को अंतिम रुप दिया जाएगा। उन्होने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक में 6, दो में 6, तीन में 6, चार में 5, पांच में 6 तथा छह में 6 ग्राम पंचायतें सम्मिलित हैं
महानरेगा की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
बारां, 23 सितम्बर। माहत्मा गांधी नरेगा की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने योजना के तहत ग्रामीणों के स्वीकृत पशु आश्रय स्थलों का शीघ्र निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पशु आश्रय स्थल के लिए किसानों को एक स्थल के 95 हजार रू स्वीकृत किए है।
उन्होंने विकास अधिकारियों को प्रत्येक लाभार्थी तक स्वीकृति की छायाप्रति ’मुस्कान कार्ड’ के साथ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह कार्य मुख्यमंत्री बजट घोषण में शामिल है, इससे इसे निर्धारित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में शामिल अन्न भण्डार के निर्माण कार्यों को भी यथाशीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्यों के लिए बजट भरपुर होने की जानकारी देते हुए इन्हें गुणवत्तापूर्ण करवाने को कहा है। इंदिरा आवास की बकाया किश्तों को शीघ्र जारी करने एवं अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यकारी अधिकारी जिला परिषद भगवती प्रसाद कलाल ने श्रमिक नियोजन बढ़ाने, कनवर्जेन्स से स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन, व्यक्तिगत लाभ के कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा में महिला मेटों को प्राथमिकता से लगाने तथा बिना शिकायत नहीं हटाने के निर्देश दिए जबकि पुरूष मेटों को रोटेशन से लगाने को कहा है। उन्होंने इस संबंध में पत्र जारी करने की बात भी कही। सीईओ ने जिले में सामग्री मद में पर्याप्त व्यय नहीं होने से विकास अधिकारियों को निर्माण कार्यों के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्रों, फूड गोदाम एवं खेल मैदान के निर्माण की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में एसीईओ अशोक पुरूसवानी सभी विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
फसल खराबे के मुआवजे के जल्द भुगताने के निर्देश
जिला कलक्टर ने हिंगोनिया ग्राम पंचायत मुख्यालय का किया भ्रमण
बारां, 23 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने मांगरोल के हिंगोनिया ग्राम पंचायत मुख्यालय का भ्रमण कर विभिन्न सरकारी संस्थाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक को फसल खराबे के मुआवजे का शीघ्र भुगतान किसानों को करने के निर्देश दिए।
सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि पिछले साल फसल खराबे के मुआवजे के रूप में 61 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं जिनमें से करीब 40 लाख का भुगतान कर दिया गया है। जिला कलक्टर ने 4 अक्टूबर से पहले सभी किसानों को मुआवजे का भुगतान कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं एएनएम को आवश्यक निर्देश दिए। गांव के बीच से होकर बहने वाले नाले से बारिश के दौरान घरों में पानी की समस्या होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने स्वयं नाले का निरीक्षण किया। उन्होने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नाले को ठीक करवाते हुए उचित उपाय करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार बुनकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डोल मेले में लीगल एड क्लिनिक का निरीक्षण कर आमजन को विधिक जानकारी प्रदान की
बारां, 23 सितम्बर। डोल मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में स्थापित अस्थाई लीगल एड क्लिनिक का प्राधिकरण अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता के निर्देश पर पूर्णकालिक सचिव मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट श्वेता गुप्ता ने निरीक्षण किया। गुप्ता के साथ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट मोहन लाल जाट, न्यायिक मजिस्टेªेट अन्ता मोहम्मद आजम, प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्टेªेट गरिमा पाण्डे एवं निष्ठा पाण्डे ने उपस्थित जन को उपयोगी कानूनी जानकारी दी।
गुप्ता द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओे, विधिक सहायता, लोक अदालत, प्रीलिटीगेशन, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, बालकों के अधिकार, महिलाओं के अधिकार, वृद्वजनों के अधिकार, श्रमिकों के अधिकार आदि विभिन्न आमजन के उपयोगी कानूनी जानकारियां एवं नालसा, नईदिल्ली एवं रालसा, जयपुर तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं कि जानकारी दी गयी। लीगल एड क्लिनिक में उपस्थित आमजन की समस्या से रूबरू होकर न्यायिक अधिकारीगण द्वारा उपयुक्त सहायता एवं सलाह प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी अमित सिंह हाड़ा, गौरव कुमार सैनी भी उपस्थित रहे। लीगल एड क्लिनिक में आमजन को विभिन्न कानूनी जानकारियां पेरा लीगल वॉलेन्टियर के माध्यम से दी जा रही है। लीगल एड क्लिनिक में आमजन की समस्या से रूबरू होकर पेरालीगल वॉलेन्टियर तथा कार्यालय कर्मचारियों द्वारा उपयुक्त सहायता एवं सलाह सम्पुर्ण मेले के दौरान दी जायेगी।
पाटीदार कल आएंगे
बारां, 23 सितम्बर। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार रविवार को बारां आएंगे। जिला कलक्टर डॉ एस.पी. सिंह ने बताया कि वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
फ़िरोज़ खान बारां