निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
meetingबीकानेर, 24 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी वेदप्रकाश ने कहा कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2017 के आधार पर करवाया जाएगा। विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भी इसमें अपनी भागीदारी निभाएं, जिससे त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके तथा योग्य मतदाता, सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के संबंध में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल, जिले के मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति कर दें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 1 अक्टूबर 2016 को होगा। 31 अक्टूबर 2016 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। मतदाता सूचियों से संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित करने, पठन एवं सत्यापान का कार्य 7 एवं 14 अक्टूबर को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन प्राप्त करने की विशेष तिथियां 16 एवं 23 अक्टूबर निर्धारित की गई हैं। 30 नवंबर 2016 तक दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 24 दिसम्बर तक डेटाबेस अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करने, कंट्रोल टेबल्स अपडेट करने तथा पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2017 को होगा।
वर्तमान में यह है स्थिति
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान किसी भी अपात्र मतदाता (मृतक, स्थानांतरित आदि) का नाम मतदाता सूची में नहीं रहे, इस संबंध में भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2016 के आधार पर अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल 14 लाख 19 हजार 742 मतदाता हैं। इनमें से 7 लाख 54 हजार 770 पुरूष तथा 6 लाख 64 हजार 972 महिला मतदाता है। इस प्रकार वर्तमान मे प्रति हजार पुरूष मतदाता की तुलना में राज्य में 881 महिला मतदाता हैं, जबकि राज्य का और 905 महिला प्रति पुरूष मतदाता है। इसी प्रकार 18 से 21 वर्ष के युवा मतदाताओं का नाम भी अभियान के दौरान अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा।
विशेष तिथियों में रहे मुस्तैद
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान 16 और 23 अक्टूबर को दावे एव आपत्तियां प्राप्त करने की विशेष तिथियों के दौरान अधिकारी अधिक मुस्तैदी से कार्य करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ निर्धारित समय तक मौजूद रहें। उनके पास पर्याप्त संख्या में आवश्यक प्रपत्र हों। यदि कोई बीएलओ ढिलाई बरते तो, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विशेष तिथियों में राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण होगी।
भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि अभियान के दौरान जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दोहरी प्रविष्टि को दुरूस्त किया जाए। यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थान पर है, तो उसे हटाया जाए। भाजपा के देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद ने नए मतदान केन्द्र चिन्ह्ति करने का सुझाव दिया तथा कहा कि इसके प्रस्ताव लिए जाएं। नगर परिषद के पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि मतदाता सूचियों में मतदाताओं के पते, उम्र एवं अन्य अशुद्धियां नहीं रहें, इस संबंध में विशेष सतर्कता रखी जाए। कांग्रेस के प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि फोटो के आधार पर दोहरी प्रविष्टि को दूर किया जा सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरि प्रसाद पिपरालिया ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर बसपा के जिलाध्यक्ष भंवर लाल मेघवाल, एनएसपी के कन्हैयालाल पंवार तथा निर्वाचन शाखा के के.के. पुरोहित मौजूद रहे।

-mohan thanvi

error: Content is protected !!