(फिरोज़ खान)बारां 25 सितम्बर। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा विद्युत दरों में एक बार फिर अप्रत्याशित वृद्वि की गई है जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग पर अप्रत्याशित आर्थिक भार पडेगा। सरकार द्वारा गत फरवरी माह में विद्युत दरों में 17 से 24 प्रतिशत की वृद्वि कर हर श्रेणी के उपभोक्ता पर भार डाला गया था और अब पुनः विद्युत दरों में औसत 9.6 प्रतिशत की वृद्वि कर बढती महंगाई के दौर में आम जनता की कमर तोडने का काम किया गया है।
कांग्रेस जिला महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि इससे घरेलू उपभोक्ताओं पर 11 सें 12 प्रतिशत तथा कृषि उपभोक्ताओं पर पांच प्रतिशत का अतिरिक्त भार पडेगा। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा के इस जन विरोधी निर्णय के खिलाफ 28 सितम्बर बुधवार को प्रातः 11 बजे सभी ब्लाॅक मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर धरना आयोजित कर उपखण्ड अधिकारी को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किए जावेंगे। इसी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक ब्लाॅक के लिए प्रभारी लगाए गए है। यह प्रभारी संबंधित ब्लाॅकांे में जाकर 28 अगस्त को भाजपा के जन विरोधी निर्णय के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में भाग लेंगे तथा कार्यक्रम समाप्ति उपरान्त अपनी रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे।
क्र.सं. ब्लाॅक प्रभारी नाम पदनाम
1 अंता श्री कैलाश पारस उपाध्यक्ष
श्री गोविन्द सोनी दरबार महासचिव
2 मांगरोल श्री रामप्रसाद शर्मा (आर.आई.) उपाध्यक्ष
श्री सिद्वार्थ नागर महासचिव
3 अटरू श्री प्रकाशचंद नागर वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्रीमती प्रियंका नंदवाना महासचिव
4 छबड़ा श्री इन्द्र किराड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री विक्रांत शर्मा महासचिव
5 छीपाबडौद श्री हंसराज मीणा उदपुरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री ओम नागर धतूरिया महासचिव
6 किशनगंज श्री मुस्तफा खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष
ड़ाॅ. इजहार खान (सीमा) महासचिव
7 शाहबाद श्री राजेन्द्र भूमल्या उपाध्यक्ष
श्री लईक अहमद चहेडिया महासचिव
8 बारां श्री ओमप्रकाश सुमन मिर्जापुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री महेश नागर बमोरीकलां उपाध्यक्ष
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों, जिला कांग्रेस कमेटी एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों, कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया है।