बीकानेर 25 सितम्बर। संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। यह जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन की रक्षा करने में सहायक है। युवाओं द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान सराहनीय है।
डाॅ. विश्वनाथ ने रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित उपाध्याय की जयंती पर रक्तदान करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने युवाओं से अपनी उर्जा का सकारात्मक उपयोग करते हुए स्वनिर्माण से राष्ट््रनिर्माण में सहयोग का आह्वान किया। इससे पहले डाॅ. मेघवाल व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। अतिथियों ने रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।
काॅलेज प्राचार्य डाॅ बेला भनोत ने शिविर की रूपरेखा के बारे में बताया। इस अवसर पर नंद किशोर सोलंकी, डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, मोहन सुराणा, पार्षद शिव कुमार रंगा, पूर्व पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, हनुमान अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, दाउलाल हर्ष, एमजेएसयू के कुलसचिव यशवंत भाकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र चैधरी, बीसीएमओ डाॅ. अनिल वर्मा, राजाराम चोयल, एनसीसी प्रभारी डाॅ. राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, डाॅ विमला मेघवाल, उपनिदेशक काॅलेज शिक्षा साधना सैनी, डाॅ. जयभारत, रोटरी क्लब के आनंद आचार्य, अमित व्यास आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पंजाब नेशनल बैंक, रोटरी क्लब मरूधरा, बेसिक काॅलेज, वृंदावन होटल युगल नारायण पुरोहित परिवार, ज्ञान विधि महाविद्यालय ने सहयोग किया। संयोजक डाॅ. जी.पी. सिंह ने बताया कि शिविर में बीकानेर के तीनों विश्वविद्यालयों सहित कुल बीस महाविद्यालयों के एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट व रोवर्स रेन्जर्स के लगभग 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर में रक्त समूह व हीमोग्लोबिन की जांच के पश्चात लगभग तीन सौ विद्यार्थियों ने रक्त दान किया।
डाॅ. जी. पी. सिंह ने बताया कि पूरे बीकानेर जिले में दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने रक्त दान के लिए अपना संकल्प पत्र भर कर उत्साह दिखाया। ब्लड बैंक के डाॅ. एन. एल महावर, डाॅ. ममता की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
—–
संभाग के सभी जिलों में आयोजित हुए रक्तदान शिविर, 1 हजार 266 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
बीकानेर, 25 सितम्बर। उच्च, तकनीकी, संस्कृत शिक्षा तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पं.दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती पर रविवार को संभाग के सभी जिलों के प्रमुख महाविद्यालयों में कलस्टर के शामिल उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थानों के लिए विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
सहायक निदेशक, काॅलेज शिक्षा ने बताया कि संभाग में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिलों के 11 रक्तदान शिविर स्थलों पर प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक स्थानीय ब्लड बैंकों के प्रभारियों एवं उनकी टीम के साथ उत्साहवर्धन माहौल में रक्तदान शिविर में प्रातः से ही रक्तदाताओं की भीड़ लगी रही। इस दिन संभाग में कुल 1 हजार 266 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इसमें सभी महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवकों, स्काऊट के रोवर्स, विद्यार्थियों तथा व्याख्याताओं, कर्मचारियों ने अच्छी संख्या में रक्तदान किया और समस्त व्यवस्थाओें में स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहा।
—–
आईसीएआर जोनल खेलों में दूसरे दिन हुए अनेक मुंकाबले
बीकानेर, 25 सितम्बर। भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र द्वारा आईसीएआर पश्चिमी जोनल स्पोटर्स टूर्नामेन्ट-2016 के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न रोमांचक मुकाबले हुए, जिनमें खिलाड़ियों का जुनून परवान पर था।
वाॅलीबाल (शूटिंग व स्मेशिंग), बास्केटबाल, फुटबाल, कबड्डी तथा एथेलेटिक्स इवेंट में भाला फेंक, 100 मीटर रेस, 200 मीटर दौड, 1500 मीटर सहित कई प्रतिस्पधाओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
सुबह आयोजित 100 मीटर पुरूष वर्ग की दौड़ में अभय, आईसीएआर-नई दिल्ली ने प्रथम व भुवनेश वर्मा, काजरी-जोधपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी इवेंट में मेहाबेगध, सीफे-मुम्बई प्रथम एवं उज्ज्वला तिवारी, सीफे-मुम्बई द्वितीय रहीं। 1500 मीटर दौड़ में तेजवीर सिंह, आईजीएफआरआई-झांसी ने प्रथम व अनिल कुमार, सीसीएआरआई-गोवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर महिला दौड़ में उज्ज्वला तिवारी, सीफे-मुम्बई ने प्रथम व सुब्बुलक्ष्मी. वी., काजरी- जोधपुर द्वितीय स्थान अर्जित किया।
भाला फेंक पुरूष वर्ग में सुमेर कटोच, काजरी-जोधपुर प्रथम व फैयाज खान,आईजीएफआरआई-झांसी द्वितीय रहे। वहीं महिला वर्ग में सुब्बुलक्ष्मी. वी., काजरी-जोधपुर प्रथम व स्मिता पैयाला, सिरकोट-मुम्बई द्वितीय रहीं।
कबड्डी के मुकाबलों में काजरी-जोधपुर ने सीआईएएच-बीकानेर को हराया। दूसरे मुकाबले मेंसीफे-मुम्बई ने आईसीएआर-नई दिल्ली को हराया। कबड्डी के ही एक अन्य मुकाबले में एनआईएएसएम-बारामती ने एनआरसीजी-गुजरात को हराया। फुटबाॅल के मुकाबले में आईसीएआर,नई दिल्ली ने आईजीएफआरआई-झांसी को 4-0 से शिकस्त दी।
वाॅलीबाल स्मेशिंग मैचों में एनआरसीसी-बीकानेर ने एनआईएएसएम-बारामती को, काफरी-झांसी ने एनआरसीजी-जूनागढ़ को, आईजीएफआरआई-झांसी ने सीरकाॅट-मुम्बई को, आईसीएआर-नई दिल्ली ने काजरी-जोधपुर को तथा सीसीएआरआई-गोवा ने एनआरसीएसएस-अजमेर को हराया।
वाॅलीबाल शूटिंग के मुकाबलों में आईसीएआर-नई दिल्ली ने डीआरएमआर-भरतपुर तथा एनआरसीएसएस-अजमेर को तथा सीएसडब्ल्युआरआई-अविकानगर ने आईजीएफआरआई-झांसी को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। बास्केटबाल मुकाबले में आईसीएआर,नई दिल्ली ने आईजीएफआरआई, झांसी को हराया।