प्रदेश के 66 नगरीय क्षेत्र चयनित, जिले में बीकानेर नगर निगम एवं श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में होंगे कार्य
बीकानेर, 27 सितम्बर। ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब नगरीय क्षेत्रों में भी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। पहले चरण में प्रदेश के 66 नगरीय क्षेत्रों का चयन किया गया है, जिसमें बीकानेर नगर निगम एवं श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका सम्मिलित हैं। स्वयं मुख्यमंत्री इसकी नियमित समीक्षा करती हैं, इसे ध्यान रखते हुए सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें तथा प्रत्येक कार्य निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो जाए, यह सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (नगरीय क्षेत्र) के क्रियान्वयन के संबंध में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर में बरसाती जल संरक्षण की परम्परा रही है। इस उद्देश्य से यहां अनेक तालाब, कुएं और बावड़ियां बनाई गईं। लोगों का आज भी इनसे जुड़ाव है। ऎसे पारम्परिक जल स्त्रोतों के रखरखाव एवं क्षमतावद्र्धन के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम सहित विभिन्न विभागों शीघ्र ही कार्यों का चिन्हीकरण तथा डीपीआर तैयार कर लें। प्रत्येक कार्य टाइमलाइन के अनुसार हो तथा कार्यों की जीओ टेगिंग करवा ली जाए।
प्रत्येक वर्ग का सहयोग जरूरी
जिला कलक्टर ने कहा कि एमजेएसए की सफलता के लिए सरकारी विभागों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित प्रत्येक वर्ग का सहयोग लिया जाए। सहयोग श्रम, संसाधन एवं नकद के रूप में लिया जा सकता है। उन्होंने नगरीय क्षेत्र की स्कूलों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर की संभावनाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि प्रत्येक कार्य शुरू होने से पूर्व, प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्य के फोटोग्राफ संकलित किए जाएं।
विभिन्न स्तरों पर होती है मॉनिटरिंग
जिला कलक्टर ने बताया कि सरकार, इस अभियान को लेकर बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री, अध्यक्ष नदी बेसिन अथॉरिटी एवं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न कमेटियों का गठन मॉनिटरिंग के लिए किया गया है। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिलों में भी इसकी नियमित समीक्षा होगी। इसी प्रकार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में भी कमेटियों का गठन किया गया है। इस कमेटी में जनसंपर्क अधिकारी, उपनिदेशक स्थानीय निकाय, सचिव नगर विकास, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है।
बैठक में उप वन संरक्षक डॉ. शलभ कुमार, नगर निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल, नगर विकास न्यास सचिव महेन्द्र सिंह, निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद राठौड़, मुन्नीराम बगड़िया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमेन्द्र उपाध्याय, प्रारम्भिक रामावतार व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
—–
संभाग स्तरीय कार्यशाला बुधवार को
बीकानेर, 27 सितम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के संबंध में धार्मिक ट्रस्टों एवं संस्थाओं की संभाग स्तरीय कार्यशाला बुधवार को प्रातः 11 बजे सीएडी सभागार में संभागीय आयुक्त सुवालाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
—–
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मिले प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी
बीकानेर, 27 सितम्बर। राजस्थान पुलिस सेवा के 45 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मंगलवार को जिला कलक्टर वेदप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर से मुलाकात की। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी अपने कत्र्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करें। राज्य सरकार के निर्देशों तथा प्राथमिकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि वे एक महत्त्वपूर्ण दायित्व की ओर बढ़ रहे हैं, अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करते हुए एक मिसाल प्रस्तुत करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नए अधिकारी ‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर’ की भावना के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के कत्र्तव्यों और दायित्वों के बारे में बताया। प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों ने पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। यह दल बुधवार को जैसलमेर के लिए रवाना होगा।
—–
समाज कल्याण सप्ताह 1 अक्टूबर से आरंभ
बीकानेर, 27 सितम्बर। अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं व बच्चों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का उन्हें लाभ दिलाने तथा सामाजिक बुराईयों के विरूद्ध जनचेतना जागृृत करने के उद््देश्य से 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा।
जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि इसके तहत 1 अक्टूबर को अन्तरराष्ट्रीय वृृद्धजन दिवस पर मुक्ताप्रसाद नगर स्थित श्री भीम वृृद्धाश्रम में समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर वृृद्धजनों को विधिक अधिकारों के संबंध में अवगत भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर प्रातः 8 बजे गांधी पार्क में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम व सर्वधर्म सभा का आयोजन रखा गया है।
——
जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को
बीकानेर,27 सितम्बर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को दोपहर 3.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर के सेठिया ने दी।
—–
औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को
बीकानेर,27 सितम्बर। औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना की समीक्षा बैठक बुधवार को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
—–
आईसीएआर जोनल स्पोटर््स टूर्नामेन्ट का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
एनआरसीसी-बीकानेर वॉलीबाल शूटिंग में चैम्पियन
बीकानेर 27 सितम्बर। भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र द्वारा चार दिवसीय आईसीएआर पश्चिमी जोनल स्पोटर््स टूर्नामेन्ट-2016 का समापन मंगलवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हुआ। प्रतियेागिता के दौरान इनडोर व आउटडोर की विभिन्न प्रतिस्पद्धाओं यथा-वॉलीबाल, कैरम, बास्केटबाल, फुटबाल, कबड्डी, शतरंज, साईक्लिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, लॉन्ग एवं हाई जम्प, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट सहित सभी ट्रेक इवेंट (रेस) में 582 आईसीएआर खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए पुरस्कार जीते। टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(कर्नल) डॉ.ए.के.गहलोत, थे। अध्यक्षता, राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र निदेशक डॉ. एन.वी. पाटिल ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक राजीव सक्सेना एवं कमाण्डेंट, 10 वीं आर.ए.सी. राशि डोगरा डूडी मौजूद थीं।
डॉ.ए.के.गहलोत ने कहा कि खेल, जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खिलाड़ी, खेलों के माध्यम से अन्य लोगों को जीवन पर्यन्त प्रेरणा प्रदान करने के साथ स्वयं को चुस्त-तंदुरूस्त रखने में भी सफल होते हैं। उन्होंने आईसीएआर की खेलों को प्रोत्साहन देने व अपने कार्मिकों की कार्यक्षमता में अभिवृद्धि लाने हेतु ऎसे प्रयासों को अनुकरणीय बताया।
राशि डोगरा डूडी ने आईसीएआर टूर्नामेंट में हर वर्ग के कार्मिकों की भागीदारिता को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से संस्थान में ‘वर्टिकल इंटीग्रेशन‘ होता है तथा पद क्रम को तोड़ते हुए टीम भावना विकसित होती है। राजीव सक्सेना ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। डॉ. पाटिल ने कहा कि ये खिलाड़ी, न केवल अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बल्कि खेलों में भी कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, इन्हें बढ़ावा दिया जाना चाहिए क्योंकि इससे आईसीएआर की खेल क्षेत्र में भी एक अलग पहचान है तथा देश व समाज में भी इसके माध्यम से उपयुक्त वातावरण सृजित होने में मदद मिल रही है।
आयोजन सचिव डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। एनआरसीसी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुमन्त व्यास ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। टूर्नामेंट में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट की महिला वर्ग में बेस्ट एथेलिट सुब्बु लक्ष्मी वी.,काजरी जोधपुर रहीं, वहीं पुरूष वर्ग में बेस्ट एथेलिट अभय, आईसीएआर, नई दिल्ली रहे। आईसीएआर नई दिल्ली एवं काजरी, जोधपुर संयुक्त रूप से ओवरऑल चैम्पियन रहे। एनआरसीसी,बीकानेर ने वॉलीबाल शूटिंग चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। इस अवसर पर बीकानेर स्थित आईसीएआर के संस्थानों के निदेशक, प्रभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं कार्मिक, पश्चिमी क्षेत्र संस्थानों के सभी चीफ-डी-मिशन, समस्त प्रतिभागी, एनआरसीसी कार्मिक तथा अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
—–
मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता मासिक शिविर आयोजित
बीकानेर, 27 सितम्बर। उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा मंगलवार को चौपड़ा कटला परिसर स्थित कार्यालय में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता मासिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निजी एवं राजकीय क्षेत्र के 11 संस्थानों और 500 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया ।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर के सेठिया ने बताया कि शिविर में मुद्रा योजना, भामाशाह योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा विभिन्न व्यवसायों के लिए 47 आशार्थिओं को 81 लाख 30 हजार रूपये की ऋण स्वीकृतियां प्रदान की गई। शिविर में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 24 तथा एसआईएस सिक्युरिटी नई दिल्ली द्वारा 13 प्रार्थियों का नियुक्ति के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया। राजस्थान कौशल एवं आजिविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के विभिन्न संस्थानों सहित नगर निगम, जन शिक्षण संस्थान एवं रूडसेटी के प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं भर्तियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इन संस्थानों द्वारा 143 प्रार्थियों का प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए पंजीयन किया गया। राजस्थान वित्त निगम द्वारा स्व-रोजगार एवं ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई तथा स्वरोजगार एवं ऋण के लिए 2 आशार्थियों का पंजीयन किया गया। शिविर में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 182 आशार्थियों का प्रारम्भिक नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए पंजीयन हुआ। इससे पूर्व लीड बैंक मैनेजर राजेन्द्र माथुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी हरगोबिन्द मित्तल ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए मासिक शिविर के उदेेश्यों की जानकारी दी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर .के. सेठिया, विभिन्न बैंकों के 21 अधिकारी, आरसेटी के प्रतिनिधि, आर एस एल डी सी के राजकुमार व्यास एवं एनसीएस के यंग प्रोफेशनल रामदयाल सैन ने मंच के माध्यम से बेरोजगार आशार्थियों से सामूहिक वार्ता कर विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
—-
क्राफ्ट बाजार 1 अक्टूबर से
बीकानेर, 27 सितम्बर। जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केन्द्र 1 से 10 अक्टूबर तक जूनागढ के सामने स्थित बनयान ट्री हट में क्राफ्ट बाजार का आयोजन करेगा। जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक ने बताया कि नवरात्रा उत्सव के कार्यक्रमों के तहत आयोजित होने वाले इस क्राफ्ट बाजार में दस्तकार व हस्तशिल्पी अपने उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शन के लिए स्टॉल आरक्षित करवा सकते हैं। स्टॉल आरक्षण के लिए कार्यालय के कमरा नम्बर 6 में सम्पर्क किया जा सकता है। स्टॉल आरक्षण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।
—-
औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 30 को
बीकानेर, 27 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 30 सितम्बर को पंचायत समिति कोलायत में प्रातः 11.30 से सांय 4.00 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक आर के सेठिया ने बताया कि शिविर में राजस्थान वित्त निगम, रीको, खादी बोर्ड से सम्बंधित कार्य तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं आदि के लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की जानकारी दी जाएगी।
—-
अनार बगीचा स्थापना पर मिलेगा अनुदान
बीकानेर, 27 सितम्बर। जिले में अनार बगीचा की संभावनाओं को देखते हुए उद्यान विभाग जिले में कृषकाें को अनार बगीचा स्थापना पर 30 हजार रूपये प्रति हैक्टेयर के अनुसार अनुदान देगा। सहायक निदेशक (उद्यान) ने बताया कि इसके लिए किसानों को पंजीकृत एबीसी एग्रोबायोटेक्नोलॉजी गुजरात के टिश्यूकल्चर अनार सिंदुरी भगवा के पौधे उपलब्ध करवाये गए हैं। प्रथम चरण में 8 हजार 550 पौधों का वितरण किया गया है। अब तक 70 हैक्टेयर में अनार बगीचा स्थापना के लिए पौधों की मांग भेजी जा चुकी है। अनार के पौधे प्राप्त होने पर सम्बंधित किसानों को वितरित की जाएंगे।
कार्यक्रम प्रभारी मुकेश गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि जलवायुवीय स्थितियो के अनुसार बगीचों की स्थापना के लिए लागत मापदण्ड के अनुसाद अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है। इस आधार पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 30 हजार रूपये प्रति हैक्टेयर तक का अनुदान दिया जाता है एक लाभार्थी को अधिकतम 4 हैक्टेयर के लिए सहायता देने का प्रावधान है। यह सहायता प्लान्टिंग मैटेरियल, उर्वरक तथा पौध संरक्षण रसायनों पर दी जाती है। उन्होंने बताया कि सहायता किसानों को तीन किश्तों में उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रथम वर्ष में सहायता राशि का 60 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष में 75 प्रतिशत पौधे जीवित होने की दशा में 20 प्रतिशत तथा तीसरे वर्ष में 90 प्रतिशत पौधे जीवित होने की दशा में शेष 20 प्रतिशत की सहायता का भुगतान किया जाएगा।
कृषकों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया गया है। चयनित किसान के पास सिंचाई सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। साथ ही वह आधुनिक फसल उत्पादन तकनीक व बूंद-बूंद सिंचाई विधि के प्रयोग पर सहमत होना आवश्यक है।
——
मोहन थानवी