गोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा फलसूंड-मंगलवार के दिन फलसूण्ड अटल सेवा केंद्र में भामाशाह सुविधा समस्या समाधान शिविर का आयोजन हुआ लेकिन विकास अधिकारी टीकमाराम चौधरी किसी कारण वंश 5 बजे शिविर में पहुँचे जिससे महिला व बच्चे बुजर्ग दिन भर शिविर में इधर उधर डोलते रहे और 5 बजे के बाद विकास अधिकारी ने उनकी समस्या का समाधान करवाया ।
इस शिविर में भामाशाह नामांकन 8, भामाशाह सीडिंग 172, पोज मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन 42, खाद सुरक्षा कार्ड 57, पेंशन प्रकरण निस्तारण 39, आधार कार्ड नामांकन 121,
इस शिविर में उपस्थित अधिकारी एस डी एम के आर चौहान, विकास अधिकारी टीकमा राम चौधरी, उप प्रधान इंद्रसिह जोधा, प्रोग्रामर श्री योगेश शर्मा ,आर आई अकबर खां प्रचार अधिकारी बाबुखां,ब्लॉक सांख्यिक संगणक मगाराम नाई,सूचना सहायक सर्वजितसिह व नरेश सेवग, रोजगार सहायक जगदीश जीनगर ,सवाई दान उपस्थित रहे।
