बारां, 27 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने मंगलवार को कवाई उपतहसील कार्यालय में लगाए गए भामाषाह समस्या समाधान षिविर एवं छीपाबड़ौद पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया। षिविर के माध्यम से भामाषाह योजना से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है तथा इससे जुड़ी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
षिविर के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से बात की एवं भामाषाह योजना का महत्व एवं उपयोगिता बताई। उन्हांेने सभी से भामाषाह कार्ड बनवाने की अपील की एवं अपने परिचितों को भी इस हेतु प्रेरित करने को कहा। षिविर में भामाषाह योजना एवं उससे जुड़े अन्य कार्य जैसे राषन, पेंषन, बैंक आदि के कार्य किए गए एवं इनसे संबंधति समस्याओं का समाधान किया गया। उधर छीपाबड़ौद पंचायत समिति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
खेल खेल में दी जायेगी विधिक जानकारी
बारां, 27 सितम्बर। राजस्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता गुप्ता ने बताया राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देषानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता के आदेषानुसार विधिक सेवा दिवस पर सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के कक्षा 6 से कक्षा 12 के बच्चों में विधिक चेतना अभियान चलाया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में स्कुलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा साथ ही स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता के बाद इंटर स्कूल प्रतियोगिताऐं होगी। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे प्रतिभागियों की सूची तैयार कर तीन से छह अक्टूबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। श्रीमति गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों को खेल-खेल में विधिक चेतना के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह का प्रयास किया जा रहा है।
रसद विभाग ने जारी किए निर्देष
बारां, 27 सितम्बर। रसद विभाग के निर्देषानुसार समस्त उचित मूल्य दुकानदार मुख्यमंत्री की मंषा के अनुरूप सहरिया परिवारों के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाले निःषुल्क सहरिया सामग्री (1 लीटर घी, 2 लीटर तेल व 2 किलो दाल) केवल सहरिया परिवारों की महिलाओं को ही उपलब्ध करवाएंगे।
जिला रसद अधिकारी शंकरलाल ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत लक्षित वर्ग (अत्योदय एवं बीपीएल परिवारों) को चीनी की दर 13.50 रूपए प्रति किलो के स्थान पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नई दर 20 रूपए प्रति किलो से उपलब्ध करवाई जाएगी। जिले के सभी उचित मूल्य दुकानदार माह जुलाई के लिए आवंटित चीनी का तत्काल प्रभाव से उठाव कर उपभोक्ता पखवाडे की चीनी का 500 ग्राम प्रति यूनिट 20 रूपए प्रति किलो की दर से वितरित करेंगे।
फ़िरोज़ खान बारां