7 दिवसीय “गाइड कैप्टन फ्लोक लीडर बेसिक शिविर” का आयोजन

2016-09-27-photo-00000003राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में 07 दिवसीय “गाइड कैप्टन फ्लोक लीडर बेसिक शिविर” का आयोजन किया जा रहा है । 25 सितम्बर से शुरू हुए इस शिवर का आयोजन स्थानीय संघ आवासीय मुख्यालय ” बिस्कुट वाली गली में किया जा रहा है । जिसका समापन 01 अक्टूबर को होगा । बीकानेर जिले के तमाम तहसील मुख्यालय के ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों की 32 अध्यापिकाएँ इस शिविर में आवास के साथ अपनी सहभागिता निभा रही है । छः प्रशिक्षक दल इस शिविर के माध्यम से अध्यापिकाओं को गाइडिंग गतिविधियों के अलावा स्काउट गाइड की उन तमाम जानकारी प्रशिक्षिरतणार्थिओं को इन 07 दिनों में दे रहे है । ताकि प्रशिक्षित अध्यापिकाएं गाइड कैप्टन फ्लोक लीडर के रूप में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड में अपना प्रतिनिधित्व कर सके । शिविर की शिविराधिपति श्रीमती संतोष निवार्ण ASOC [गाइड] ने बताया कि प्रशिक्षक दल के रूप में सुश्री खेरूनिशां , श्रीमती राजकुमारी मारू , श्रीमती चंचल चौधरी , मीनाक्षी भाटी आदि गाइडर के रूप में शिविर संचालित कर रहे । वही शिविर में हिस्सा ले रही 32 अध्यापिकाओं में अंजुमन आरा , नीलम पारीक , विमला रामावत , अलीना मित्तल , अनीता रावत , अनीता शर्मा , चंद्रकला जोशी , चित्रा गोस्वामी , किरण स्वामी , राजवंती , मीना शर्मा , मीनाक्षी खत्री , नीलम कुमारी , विनीता शर्मा , अनुराधा शर्मा , कौशल्या गढ़वाल , पिंकी शर्मा ,लक्ष्मी व लिछमा सहित अन्य शामिल है ।

श्रीमति संतोष निर्वाण ASOC [गाइड ]
शिविराधिपति
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर

error: Content is protected !!