बीकानेर। अकादमी पुरस्कार से सम्मानित ख्यातनाम रंगकर्मी एवं अनुराग कला केन्द्र के संस्थापक स्व. निर्मोही व्यास की स्मृति में घोषित वर्ष 2016 का ‘‘निर्मोही नाट्य सम्मान’’ प्रदेष के वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल आचार्य को अर्पित किया जायेगा।
अनुराग के महामंत्री कमल अनुरागी ने बताया कि भीलवाड़ा के बहुआयामी कलाधर्मी श्री आचार्य लेखक, अनुवादक, अभिनेता, निर्देषक, चित्रकार, कवि, मूर्तिकार एवं डिजाइनर के रूप में पिछले 40 वर्षो से सृजनरत है। अब तक 45 नाटकों का लेखन व निर्देषन सहकर्मी स्व. मंजू जोशी के साथ कर चुके हैं जिसमें राजस्थानी नाटक भोपा भैंरूनाथ, मृत्युभोज व सरपंच तथा हिन्दी नाटक बुत बन्दे, भेड़े व चौपड़ चौक विशेष रूप से चर्चित रहे। फिल्म व टीवी के लिये स्क्रिप्ट व गीत लेखन एवं अभिनय के साथ-साथ देषभर में विभिन्न संस्थाओं के साथ सूचना का अधिकार, साक्षरता, बाल श्रम जल व स्वास्थ्य पर 50 से अधिक नाट्य कार्यशालाऐं आयोजित कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त स्कूल और कॉलेजों में हस्त पुतली निर्माण की कार्यषालायें तथा नाट्य प्रदर्षन के साथ नाट्य वार्ताओं हेतु आमंत्रित किये जाते रहे हैं।
अनुरागी ने बताया कि श्री आचार्य को सम्मान स्वरूप 11 हजार रूप की नकद राशि शॉल व प्रशस्ति पत्र अर्पित किया जायेगा। सम्मान समारोह की तिथि संस्था की आगामी बैठक में तय की जायेगी।
कमल अनुरागी
महामंत्री
अनुराग कला केन्द्र
news sent by mohan thanvi