भारत पेट्रोलियम के खारा ओैद्योगिक क्षेत्रा सयंत्रा में मॉक ड्रिल

mokdreelबीकानेर,28 सितम्बर। नागरिक सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण को मध्यनजर रखते हुए गुरूवार को भारत पेट्रोलियम के खारा, ओैद्योगिक क्षेत्रा स्थित एल.पी.जी. सयंत्रा में ईमरजेन्सी रिस्पोन्स डिजास्टर मैनेजेमेण्ट प्लान की मॉक ड्रिल लेवल 3 का आयोजन किया गया।
, भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबन्धक असलम जावेद ने बताया कि इस दौरान लिक्विड होज फट जाने से अत्यधिक मात्रा में एलपीजी रिसाव व आग की स्थिति पर काबू पाने की मॉक ड्रिल की गई। इसके बाद फायर ड्रिल की समीक्षा की गई और अन्त में भगवत सिंह सांखला द्वारा सुरक्षा नीति की शपथ दिलाई गई। इस फायर ड्रील के दौरान वरिष्ठ निरिक्षक, कारखाना एवम् बॉयलर्स नरेन्द्र कुमार, तथा इन्डियन ऑयल के आलोक अग्रवाल उपस्थित थे।
——
पोषाहार किट का वितरण
बीकानेर, 28 सितम्बर। जिला क्षय निवारण केन्द्र में बुधवार को एम.डी.आर. टी.बी. मरीजों को मारवाड़ जन सेवा संस्था और नवयुवक विकास एवं अनुसंधान संस्थान की ओर से पोषाहार किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सी.एस. मोदी, डॉ. सुथार, डॉ. धीरज, मारवाड़ संस्था के अध्यक्ष रमेश व्यास और कुन्दनमल सेठिया एवं नवयुवक विकास एवं अनुसंधान संस्थान के डॉ0 प्रदीप चौधरी उपस्थित थे।
डॉ. सी.एस. मोदी ने कहा कि टी.बी. रोगियों कसे पोषाहार वितरण करना समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान है। डॉ ओ पी सुथार ने इस समाजसेवा की प्रंशसा की एवं कहा कि इससे ओर लोगों को भी सेवा करने की प्ररेणा मिलेगी। संस्था अध्यक्ष रमेश व्यास एवं कुन्दनमल सेठिया एवं डॉ प्रदीप चौधरी ने कहा कि टी.बी. एक भंयकर संक्रामक बीमारी है इसकी रोगथाम आवश्यक है एवं इससे ग्रस्त रोगियों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है।
जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने कहा कि समाज मे टी बी जागरूकता आवश्यक है। पोषाहार वितरण से गरीब टीबी मरीजों को इलाज के साथ-साथ पोषण भी मिलेगा जिससे टीबी से ग्रस्त गरीब मरीजों को स्वस्थ होने में मदद मिलेगी।
काउन्सलर जय कुमार आचार्य एवं देव किशन मोदी ने बताया कि इससे एमडीआर टीबी मरीजों को इलाज में सहयोग मिलेगा और इन मरीजों को इससे हिम्मत मिलेगी। इस अवसर पर कार्यालय के हरीसिंह जी, प्रताप सिंह सोढ़ा, विकास रंगा, नरेन्द्र शर्मा, चिराग भार्गव, सुमित जोशी, बरकत, नवनीत जोशी, सज्जन सिंह जी, अनन्त जी, रामधन पंवार, शहबान, चोरूलाल भाटी आदि सदस्य उपस्थित थे।
—–
लोक अदालत ने एक-एक करोड़ की दो एफ.डी.आर. की राशि लौटाने का दिया निर्णय
बीकानेर, 28 सितम्बर। स्थाई लोक अदालत ने गुरुवार को प्रार्थी को त्वरित न्याय दिलाते हुए इंडसंड बैंक में जमा उसकी एक-एक करोड़ रुपए की राशि की दो एफ.डी.आर की राशि को एक माह में अदा करने के निर्देश दिए है। लोक अदालत ने बैंकिग सेवाओं में दोष मानते हुए मूल राशि को एक माह में अदा नहीं करने पर 9 प्रतिशत ब्याज के साथ अदा करने के निर्देश दिए हैं।
न्यायाधीश डॉ. कमलदत्त की ओर से दिए गए लोक अदालत के फैसले के अनुसार धोबीधोरा की मैसर्स मिंट एज की ओर से संजय नाथ सिंह ने एक-एक करोड़ रुपए की दो एफ.डी.आर. द्वितीय अप्रार्थी पी.एस.एल.कंपनी के यहां बैंक गारंटी के रूप में वर्ष 2009 में एक वर्ष के लिए रखी थी। परन्तु एक वर्ष बीत जाने पर बैंक ने न तो राशि लौटाई ना ही उसके लिए उचित कार्यवाही की। प्रार्थी ने शीध्र न्याय के लिए प्रकरण को स्थाई लोक अदालत में प्रस्तुत किया। दोनों प्रकरणों में पक्षकारों को सुनकर गुणावगुण पर यह निर्णय दिया गया। निर्णय स्थाई लोक अदालत की अध्यक्ष न्यायाधीश डॉ.कमलदत्त एवम् सदस्य एडवोकेट महेन्द्र कुमार जैन द्वारा खुले न्यायालय में सुनाया गया।
—–
जिले में कम अवधि में पकने वाली किस्मों का होगा विकास
बीकानेर, 28 सितम्बर। मंूगफली अनुसंधान निदेशालय द्वारा मूंगफली बीज उत्पादन विषय पर बुधवार को एक दिवसीय प्रक्षेत्रा दिवस का आयोजन किया गया। केन्द्रीय भेड़ एंव ऊन अनुसंधान संस्थान के मरु क्षेत्राीय परिसर बीछवाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान के निदेशक ड़ा. एन.वी.पाटिल, विशिष्ट अतिथि मंडी सचिव सहीराम दुसाद थे। इस अवसर पर एंव कार्यकारी निदेशक शुष्क बागवानी केन्द्रीय संस्थान ड़ा. बी.डी. शर्मा, राजस्थान कृषि विभाग के सहनिदेशक ए. एस. छींपा सहित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों के प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस मौके पर निदेशक मूंगफली (अनुसंधान निदेशालय) ड़ा. राधाकृष्णन ने कहा कि चूंकि मंूगफली का उत्पादन इस क्षेत्रा में काफी बढ़ रहा है इसलिए यहां के लिए कम समय में पकने तथा कम पानी लेने वाली किस्मों का विकास करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों को उचित किस्मों का बीज सही समय पर मिले इस लिये आवश्यक है कि इस क्षेत्रा के लिये बीज उत्पादन यहीं पर हो।
केन्द्रीय भेड़ एंव ऊन अनुसंधान संस्थान मरु क्षेत्राीय परिसर के प्रभागाध्यक्ष ड़ा. ए.के. पटेल ने बताया कि प्रायोगिक बीज उत्पादन इकाई को स्थापित करने के लिये संस्थान पूरी मदद करने के लिये तत्पर है और उनका प्रयास रहेगा कि यहां पर पूरी गुणवता वाला बीज पैदा हो और किसानों तक पहुंचे। इस अवसर पर मंडी सचिव सहीराम दुसाद ने कहा कि इस क्षेत्रा में मूंगफली का विश्व में सर्वाधिक उत्पादन एवं उत्पादकता है, इसलिये यहां मंूगफली अनुसंधान केन्द्र की स्थापना अत्यन्त आवश्यक है। केन्द्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान के निदेशक ड़ा. एन.वी.पाटिल ने कहा कि किसान अधिक मुनाफा प्राप्त करने के लिये सहकारी समितियां बनायें और स्वंय मूंगफली का बीज उत्पादन करें। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान के विभिन्न विशेषज्ञों ने किसानों की फसलों से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम का सचांलन ड़ा. नरेन्द्र ने किया।

एक अक्टूबर को मोमासर आएंगे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्राी
बीकानेर, 28 सितम्बर। केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्य मंत्राी अर्जुनराम मेघवाल 1 अक्टूबर को जयपुर से साढे़ तीन बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर मोमासर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम मोमासर में करेंगे। केन्द्रीय मंत्राी 2 अक्टूबर को मोमासर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 12 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
—–
अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ
संसदीय सचिव ने खाजूवाला में सुनी आमजन की समस्याएं
बीकानेर, 28 सितम्बर। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मिले, इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें।
डॉ. मेघवाल बुधवार को खाजूवाला ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्हांेने कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्रा व्यक्ति को दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रत्येक अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करंे। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर व्यवस्था की गई है। स्वयं मुख्यमंत्राी अनेक जिलों में पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुन रही हैं। मंत्राी, प्रभारी मंत्राी तथा प्रभारी सचिव भी लोगों के बीच पहुंचकर उनके दुःख-दर्द बांट रहे हैं। अधिकारियों को भी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा।
संसदीय सचिव ने कहा कि बालिका जन्म एवं शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना प्रारम्भ की गई है। इसके तहत बालिका को जन्म से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक पचास हजार रूपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस येाजना का प्रभावी प्रचार-प्रसार हो, जिससे सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिले तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने भामाशाह योजना को ऐतिहासिक योजना बताया तथा कहा कि इससे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का त्वरित एवं प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इस योजना के तहत पंजीकरण करवाएं।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अंतिम छोर पर बैठे किसानों तक पूरा पानी नहीं पहुंचने की मांग के संबंध में उन्होंने सिंचाई मंत्राी से बात की तथा अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान विद्युत के ढीले तार कसवाने, विद्यालय एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के रिक्त पदों को भरवाने, एमएलए लैड के तहत विभिन्न कार्यों की स्वीकृति सहित अनेक मांगें एवं समस्याएं रखीं। संसदीय सचिव ने संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं को अधिकारी पूरी गंभीरता से देखें। राज्य स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए वे सक्षम स्तर पर बात रखेंगे।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, भंवर दास स्वामी, संसदीय सचिव के प्रवक्ता राकेश सहोत्रा, शिवदत्त सीगड़, मक्खन सिंह, जगविन्द्र सिंधु, लाजपत बिश्नोई, सवाई सिंह तंवर, राकेश चितलांगिया, श्रवण डारा, भेजराज मेघवाल, महेन्द्र कुलचानिया तथा राजेन्द्र बेनीवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
—-
औद्योगिक इकाईयां विकसित करें रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में औद्योगिक समिति की बैठक आयोजित
बीकानेर, 28 सितम्बर। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि जिले की औद्योगिक इकाईयों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर विकसित करने की पहल की जाए, जिससे बरसाती जल का संरक्षण हो सके।
जिला कलक्टर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब शहरी क्षेत्रों मे भी मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान संचालित किया जाएगा। औद्योगिक संगठन इसमें सहयोग करें। साथ ही औद्योगिक संगठन पहल करते हुए इकाईयों को रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर से जोड़े, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों में भी बरसाती जल का संरक्षण हो सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग, औद्योगिक क्षेत्रों में पानी एवं विद्युत कनेक्शन, साफ-सफाई सहित आधारभूत सुविधाओं से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। साथ ही भूमि रूपांतरण, आवंटन, पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड एवं फैक्ट्रीज एंड बायलर्स एक्ट के तहत लंबित मामले भी नियमानुसार निस्तारित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से नगरीय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। औद्योगिक इकाईयां भी इसमें भागीदारी निभाएं तथा औद्योगिक क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाए रखने की पहल करें। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर.के. सेठिया ने बताया कि गजनेर में मेगा फूड पार्क की स्थापना के प्रस्ताव तैयार करते हुए रीको मुख्यालय को भिजवा दिए गए हैं। उन्होंने 1 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले नवरात्रा मेले के दौरान की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल, सहायक निदेशक हरीश मित्तल, बीकानेर जिला उद्योग संघ के डी. पी. पचिसिया, राजस्थान उद्योग मंडल के सुभाष मित्तल, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के कन्हैयालाल बोथरा, बीकानेर दाल मिल एसोशिएसन के नरसिंह दास मीमाणी, खारा जिप्सम संघ के राजेश चावला, खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ के प्रदीप कुमार गुप्ता, रानी बाजार उद्योग संघ के कृष्णा सेठिया, नोखा उद्योग संघ के शिवकरण, घनश्याम भट्टड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
—–
एक से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा समाज कल्याण सप्ताह
बीकानेर, 28 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर एक से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह के प्रत्येक दिन विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम होंगे।
जिला कलक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह की शुरुआत अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस से होगी। वृद्धजन दिवस पर मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर 12/52 में स्थित जय भीम वृद्धाश्रम में सुबह ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक वृद्धजनों को सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। वृद्धजनों का सम्मान एवं विचार गोष्ठी का आयोजन इसी दिन अपना घर वृद्धाश्रम वृंदावन एन्कलेव में होगा। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जय भीम संस्थान, राम प्रताप हनुमान दास मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट,देशनोक की भागीदारी रहेगी।
महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस मनाया जाएगा। प्रभातफेरी निकलेगी तथा गांधी पार्क में सुबह आठ बजे पुष्पांजलि व प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। 3 अक्टूबर को केन्द्रीय कारागार में अपराधी सुधार दिवस दोपहर बारह बजे मनाया जाएगा। बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम व नशामुक्ति पर विचार गोष्ठी होगी तथा बंदियों को विधिक जानकारी दी जाएगी।
4 अक्टूबर को बाल दिवस मनाया जाएगा। बाल दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्र बालिका गृह एवं किशोर गृह में सुबह दस बजे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा खेलकूद, निबंध एवं चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। महिला व बालिका कल्याण दिवस 5 अक्टूबर को नारी निकेतन में सुबह ग्यारह बजे मनाया जाएगा। कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी होगी तथा उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
समाज कल्याण सप्ताह के तहत 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस गोगागेट के आर्य समाज भवन व आई.टी.आई. चौराहा स्थित वरदान हॉस्पिटल में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक मनाया जाएगा। सप्ताह के समापन के दिन 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक सेवाश्रम,नारी निकेतन परिसर, बीकानर व अपना परिवार मानसिक विमंदित गृृृह, बादनूं,नोखा में मनाया जाएगा।
——
62वां वन्य प्राणी सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक
बीकानेर, 28 सितम्बर। 62वां वन्य प्राणी सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। सप्ताह के दौरान विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
उप वन संरक्षक राम निवास कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिताएं प्राथमिक/उच्च प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक वर्ग में होगी। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्ग में कक्षा प्रथम से आठवीं तक तथा उच्चतर माध्यमिक वर्ग कक्षा नवम से सीनियर सैकेण्डरी तक के छात्रा-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे। कुमावत ने बताया कि एक अक्टूबर को सुबह दस बजे मातृ सेवा सदन, डी.ए.वी.मा.वि. रथखाना में वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ तत्पश्चात चित्राकला प्रतियोगिता होगी। सप्ताह के तहत 3 अक्टूबर को सुबह दस बजे जन्तुआलय परिसर का भ्रमण, वन्य प्राणियों एवं पक्षियों की पहचान का आयोजन होगा। सप्ताह के तहत 4 अक्टूबर को सुबह दस बजे पुरानी गिन्नाणी स्थित गीता चिल्ड्रन स्कूल में निबंध प्रतियोगिता, 5 अक्टूबर को इसी स्कूल में सुबह दस बजे वन्य जीव एवं पर्यावरण संबंधित प्रश्नोत्तरी, 6 अक्टूबर को सुबह दस बजे पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के वन्य जीव प्रभाग का प्रमण एवं वर्ड वाचिंग का आयोजन होगा। सप्ताह का समापन 7 अक्टूबर को सुबह दस बजे जन्तुआलय परिसर में पारितोषिक वितरण के साथ होगा।
उन्होंने बताया कि चित्राकला प्रतियोगिता का विषय वन्य जीव व उनका प्राकृतिक अवकाश रखा गया है। निबंध प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक वर्ग के लिए’’ मानव जीवन में वन्य जीवों का महत्व’’ व उच्चतर माध्यमिक वर्ग में’पारिस्थिति की तंत्रा में वन्यजीवों का महत्व विषय रखा गया है।
—–
विश्व हृदय दिवस पर आयाजित होगा निःशुल्क शिविर
बीकानेर, 28 सितम्बर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर गुरूवार को राजकीय एसडीएम जिला चिकित्सालय में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कॉलेस्ट्रॉल(लिपिड प्रोफाइल) जांच व ईसीजी की सेवाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हृदय रोग से बचाव के बारे में शिक्षा भी दी जाएगी।
—-
पीबीएम में हृदय दिवस के अवसर पर होगी विशेष जांच
बीकानेर, 28 सितम्बर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर गुरुवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हल्दीराम मूलचंद कॉर्डियो वस्कुलर सेंटर में जागरूकता व विशेष चिकित्सा तथा जांच की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि दोपहर एक बजे हृदय रोग व उसके बचाव के बारे में रोगियों व उनके परिजनों को जानकारी दी जाएगी।

error: Content is protected !!