अर्जुन राम मेघवाल नाइजीरिया व माली की विदेश यात्रा पर

5ctaow0kumaads3fवित्त राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, उपराष्ट्रपति श्री हामिद हंसारी की के साथ दो देशों नाइजीरिया व माली की विदेश यात्रा पर है | इस यात्रा का उद्देश्य पश्चिमी अफ्रीका के इन दो देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है | जिसमे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देना, द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों का और विस्तार करना तथा उनमें विविधता लाना है और साझा हितों के मुद्दों पर साझेदारी के नए रास्ते और मौके तलाशना इत्यादि शामिल है ।
आज यात्रा के प्रथम चरण में वित्त राज्य मंत्री जी ने नाइजीरिया के अबुजा में भारतीय उच्चायोग के चांसरी कांप्लेक्स के उद्घाटन समारोह में भाग लिया तथा भारतीय समुदाय के लोगो के साथ बातचीत की इसी अवसर पर India-Nigeria Relations: Evolution to Strategic Partnership विषय पर एक छायाचित्रण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया व दोनों देशो के द्विपक्षीय संबंधो पर एक -बुक भी लांच की गयी |
वित्त राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति श्री मुहम्मदु बुहारी जी से भी भेंट की तथा दोनों देशों के मध्य प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता के पश्चात वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दोनों देशों के मध्य हुए समझोतों पर हस्ताक्षर किये |
उप राष्ट्रपति के नेतृत्व वाले इस दौरे पर उनके साथ साथ उनकी पत्नी सलमा अंसारी एवं वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अलावा 4 सांसद और कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी है |

news sent by mohat thanvi

error: Content is protected !!