इन राजस्थानी गानों ने मचाई धूम

jodhpur newsजोधपुर | बाबा रामदेव के इस सीजन में राजस्थान के पीआरजी म्यूजिक और फ़िल्म के दो गाने जग घुमैया बाबा जैसा नहीं गायक अनिल देवड़ा और बरस बरस म्हारा इन्द्र राजा गायक अनिल सैन की आवाज में काफी हिट गाने रहे । निर्देशक सज्जनसिंह गहलोत ने बताया कि ये गाने अब तक जग घुमैया यूट्यूब पर 5 लाख बार देखा गया और बरस बरस म्हारा इन्द्र राजा गीत यूट्यूब पर 6 लाख बार देखा गया साथ ही ये राजस्थानी गाने सबसे ज्यादा देखे जाने क्षेत्रीय गाने भी बन गए । गानों पर इतने दृश्यों को देखते हुए गायकों को काफी प्रसन्नता है ।
अनिल सैन जो कि राजस्थान के नागौर के रहने वाले है और अनिल देवड़ा जोधपुर से है । साथ ही सज्जन सिंह की दो नई फ़िल्में आने वाली है

(राजू सुथार)

error: Content is protected !!