फ़िरोज़ खान
बारां 27 सितम्बर। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विद्युत दरों में एक बार फिर अप्रत्याशित वृद्वि की गई है जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग पर अप्रत्याशित आर्थिक भार पडेगा। भाजपा सरकार द्वारा गत वर्ष फरवरी माह में भी विद्युत दरों में 17 से 24 प्रतिशत की वृद्वि कर हर श्रेणी के उपभोक्ता पर भार डाला गया था और अब पुनः एक बार फिर विद्युत दरों में औसत 9.6 प्रतिशत वृद्वि कर बढ़ती महंगाई के दौर में आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज आयोजित विरोध प्रदर्शन के लिए ब्लाॅकवार जिला मुख्यालय से प्रभारी लगाए गए थे, जिनकी उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया।
ब्लाॅक महासचिव बारां बनवारी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा सरकार द्वारा बढाई गई विद्युत दरों के विरोध में आज उपखण्ड़ मुख्यालय पर कांग्रेसजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से विद्युत दरों में की गई अप्रत्याशित वृद्वि को वापस लिए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मीना ने बताया कि भाजपा द्वारा बढाई गई विद्युत दरों से घरेलू उपभोक्ताओं पर 11 से 12 तथा कृषि उपभोक्ताओं पर पांच प्रतिशत का अतिरिक्त भार पड़ेगा। भाजपा सरकार द्वारा विद्युत चोरी व छीजत रोकने के स्थान पर पुनः विद्युत दरों को बढ़ाकर जन विरोधी कदम उठाया है तथा भाजपा सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को मांग के अनुसार निर्बाध एवं समुचित विद्युत उपलब्ध नही करवायी जा रही है। इस भाजपा सरकार ने पहले से ही जनता पर अनेकों कर, उपकर व सेस लगाकर महंगाई को बढ़ा रखा है।
यह रहे उपस्थित-आज उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में जिला स्तरीय प्रभारी कांग्रेस उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सुमन मिर्जापुर, ब्लाॅक अध्यक्ष रामस्वरूप मीना, प्रधान बांरा अजीत सिंह, महासचिव कैलाश जैन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष लियाकत अली मेव, यूथ लोकसभा अध्यक्ष धर्मराज मेहरा, पार्षद गौरव शर्मा, योगेन्द्र मेहता, हरिराज सिंह गुर्जर, राहुल शर्मा, अखलाक अंसारी, जाकिर मंसूरी, विरेन्द्र शांत, गिर्राज नागर खैराली, हरिश नागर, खुशालसिंह, दिनेश गुर्जर, मुन्ना भाई फूंसरा, प्रभूलाल मीना, छीतरलाल नागर फतेहपुर, ओमप्रकाश मीना बराना, सत्यनारायण सारस्वत, विनोद शर्मा, दुष्यंत शर्मा, सेवादल श्रीमती संध्या, नासिर मिर्जा, मनीष गुर्जर, विजयदीप नागर, मोहन मेघवाल, हेमराज मेघवाल खेडली, सत्यनारायण गुर्जर, सोनू गुर्जर सहित सैकड़ों कांग्रे्रसजनों ने भाग लिया।
