बीकानेर, 29 सितम्बर। वयोवृद्ध (92) वर्षीय पंडित नथमल पुरोहित के सान्निध्य में हर्षोंलाव तालाब परिसर में श्राद्ध पक्ष में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ चल रहे विशेष अनुष्ठान में गुरुवार चतुर्दशी को देश के खातिर अपना लहू बहाने वालों व कुर्बानी देने वाले शहीदों, देवताओं,दैव मानवां व पितरों की शांति के लिए तर्पण किया गया। पंडित गोपाल ओझा व गोपाल पुरोहित तथा फूलसा सेवग ने बताया कि अनुष्ठान में बीकानेर शहर के विभिन्न चौक व मोहल्लों तथा किसमीदेसर,भीनासर,गंगाशहर,सुजानदेसर,करमीसर आदि स्थानों से श्रद्धालु अपने पूर्वजों को तर्पण करने के लिए पहुंच रहे है। अमावस्या शुक्रवार को सुबह चार बजे 51 किलोदूध से अमरेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाएगा। तर्पण का अनुष्ठान सुबह साढ़े छह बजे शुरू होगा। तर्पण के दौरान हेमाद्री संकल्प, 10 स्नान उसके बाद भगवान विष्णु का एक क्विंटल पंचामृत से अभिषेक वपूजन तथा हवन का आयोजन होगा।
— मोहन थानवी