(फ़िरोज़ खान)बारां, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें। मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में जिले के उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों को उन्होंने यह निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र की शिकायतों के निस्तारण की सूचना सम्पर्क पोर्टल पर अपडेट करावें साथ ही स्वयं को आवंटित पंचायतों के निस्तारित प्रकरणों का सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों के निस्तारण के लेकर मुख्यमंत्री गंभीर है और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है ।