सब जूनियर व अपर सीनियर ओपन जूडो प्रतियोगिता 2 को

badmer newsबाड़मेर 29 सितम्बर । सब जूनियर व अपर सीनियर जूडो ओपन प्रतियोगिता 2 अक्टुम्बर को राउमावि सुथारों का तला में आयोजित की जायेगी। राजस्थान जूडो संघ सह सचिव एवं बाड़मेर सचिव रेखाराम सियोल एवं बाड़मेर जूडो संघ अध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल ने बताया कि सब जूनियर व अपर सीनियर छात्र व छात्रा वर्ग के कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है। रविवार को सुबह 10 बजे तक खिलाड़ियों की उपस्थिति और उसके पष्चात ट्राईल के माध्यम ये खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। इस ट्रायल में विजेता खिलाड़िया राज्य स्तर रामपुरा, खण्डेला सीकर में 7 से 9 अक्टुम्बर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेंगें। सब जूनियर में वेट कैटेगरी इस प्रकार है – छात्र वर्ग में 10 वर्ष के खिलाड़ी 25 किलो, 11 वर्ष के खिलाड़ी 30 किलो, 35 किलो, प्लस 35 किलो, 12 वर्ष के खिलाड़ी 40 किलो, 45 किलो, प्लस 45 किलो, 13 वर्ष के खिलाड़ी 50 किलो, 55 किलो, प्लस 55 किलो, 14 वर्ष के खिलाड़ी 55 किलो, व प्लस 55 किलोभार वर्ग में भाग ले सकते है। वहीं छात्रा वर्ग में 10 वर्ष के खिलाड़ी 20 किलो, 11 वर्ष के खिलाड़ी 25 किलो, 30 किलो, प्लस 30 किलो, 12 वर्ष के खिलाड़ी 35 किलो, 40 किलो, प्लस 40 किलो, 13 वर्ष के खिलाड़ी 35 किलो, 40 किलो, 44 किलो, प्लस 44 किलो, 14 वर्ष के खिलाड़ी 44 किलो, 48, प्लस 48 किलोभार वर्ग में भाग ले सकते है। सीनियर वर्ग का वेट इस प्रकार रहेगा। छात्रवर्ग में 60, 66, 73, 81, 90, 100 प्लस 100 वहीं छात्रावर्ग में 48, 53, 57, 63, 69, 78 एवं प्लस 78 में किलोभारवर्ग में भाग ले सकते है। यह जानकारी पूर्व जूडो प्लेयर तेजाराम हुड्डा ने दी।

अचलाराम बेनिवाल
जिला अध्यक्ष
जूडो एसोसिएषन, बाड़मेर
मो. 9414106308

error: Content is protected !!