मसुदा विधानसभा कार्यकारणी की घोषणा, अभिनंदन समारोह सम्पन्न
जवाजा । सम्राट पृथ्वीराज चौहान रावत परिषद राजस्थान द्वारा मसुदा कार्यकारणी की बैठक देमाली में देवनाराण तीर्थ स्थल पर आयाेजित की गई। प्रदेषाध्यक्ष मदन सिंह शाहपुरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों को माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द सिंह सुरडिया ने सम्बोधन मे रावत समाज की एकता बनाने पर जोर दिया । प्रदेश प्रवक्ता सुनील चौहान ने रावत परिषद के उद्ेष्यों व आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। धमेन्द्रसिंह लोटियाना रावत समाज को एकजुठ होने का आह्वान किया। प्रदेषाध्यक्ष मदन सिंह ने समाज मे शिक्षा के प्रसार व नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने पर जोर दिया। । समारोह को नवलसिंह ,सतवीरसिंह,जयसिंह ,श्रवणसिंह मसुदा ,आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री भगवान सिंह सुजावत ने किया। इस दौरान उरी में शहीद हुए सनिकों को श्रदांजली दी गई।
