किसी के पास नहीं है इसका जवाब। 13 दिनों से लगातार चल रही भूख हड़ताल, अभी तक कम्पनी, राज्य सरकार या केन्द्र सरकार से कोई अधिकारी या नेता इनकी सुध लेने नही पहुॅचा तो वार्ता होने की संभावना भी नही दिखाई देती।
जयपुर, 1 अक्टुबर 2016। जापानी कम्पनी होण्ड़ा मोटर साइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लि. टपूकड़ा, अलवर राजस्थान से निकाले गये मजदूरों ने 19 सितम्बर 2016 से दिल्ली के जन्तर-मन्तर में आमरण अनशन कर भूख हड़ताल पर बैठे है पिछले सात महिनों से होण्ड़ा के ये मजदूर अपनी नौकरीयॉ वापस पाने के लिये एवं अपने साथियों को झुठे मुकद्मों से बचाने की गुहार हर स्तर पर कर-कर के जब कोई निर्णय नही निकला तो अब भूख हड़ताल कर आमरण अनशन पर बैठे है और दुसरी और कम्पनी, राज्य सरकार और केन्द्र सरकार का कोई अधिकारी या नेता इनके लिये कुछ करने की बात तो दुर इनसे पिछले 13 दिनों में बात करने के लिये भी नही आये है।
इन मजदूरों की सिर्फ दो ही मुख्य मांगे हैं:-
ऽ कम्पनी से निकाले गये सभी मजदूरों को होण्डा कम्पनी बिना किसी शर्त के वापस नौकरी पर लें।
ऽ मजदूरों पर लगाये गयें झूठे मुकदमें वापस ले।
अपने संघर्ष को आगे बढ़ाते हुये मजदूरों ने होण्ड़ा टू व्हीलर के उत्पादों एक्टिवा और शाइन का बहिष्कार भी कर रहे है। सोचिये क्या असर होगा इस बहिष्कार का….? क्या इससे कम्पनी की बिक्री पर प्रभाव नही पडे़गा…? निश्चित रुप से पड़ेगा ऐसा मेरा मानना है क्योंकि एक्टिवा और शाइन को अपने हाथों से बनाने वाले मजदूरों को उसकी तकनीकि कमीयों के बारे में ज्यादा अच्छी जानकारी होती है। अब अपने आन्दोलन से आम जनता को जोड़ने के लिये निरन्तर संम्पर्क किया जा रहा है और अपील की जा रही है कि उनका इस न्याय की लड़ाई में सहयोग दें।
मजदूरों ने हड़ताल के पांचवे दिन राजस्थान भवन का घेराव का रेजिडेन्ट कमिश्नर को ज्ञापन दिया और जल्दी ही इसका हल निकालने के लिये उनसे अनुरोध किया।
ये सभी मजदूरों ने निश्चित रुप से अपनी बुनियादी श्रम संबन्धी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहें है। एफ कामगार समुह के मजदूरों के हौसले बहुत बुलंद है इनकी हड़ताल के समर्थन में हर दिन 5 से 8 लोग एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल में इनके साथ बैठकर इनका हौसला बढ़ा रहे है। संघर्षरत मजदूरों को समर्थन देने और उनका उत्साह बढ़ाने भगत सिंह के भतीजे कॉमरेड जगमोहन तथा एटक सचिव विद्यागिरी भी धरना स्थल पर पहुॅचे।
होण्ड़ा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर 2एफ कामगार समुह के अध्यक्ष नरेश मेहता ने बताया कि हम शान्तिपूर्वक अपने हक की मांग कर रहें है पर पिछले सात महिनों से किसी भी जगह हमारी कोई सुनवाई नही हो रही है अगर अब भी ऐसा ही हुआ तो हम अपने आन्दोलन को और तेज करेगें और पूरे देश में प्रदर्शन करेगें, वैसे नरेश मेहता भी भूख हड़ताल पे बैठे है सभी पांचो लोगो की सेहत दिन पे दिन गिरती जा रही है करीब 5 से 7 किलो वजन कम हुआ है इन 13 दिनों में।
आज हड़ताल को 13वां दिन है कम्पनी, राज्य सरकार और केन्द्र सरकार किसी ने भी वार्ता कर इस समस्या का हल निकालने का कोई प्रयास नही किया। यह विचारणीय है कि सरकार क्यों इस मुद्दे को इतना बड़ा बनने का इन्तजार कर रही है की वार्ता के रास्ते ही बन्द हो जाये।
कल 2 अक्टुबर 2016 को प्रातः 11 बजे ’’न्याय संघर्ष रैलह’’ अपनी पद यात्रा पूरी करके दिल्ली पहुचेंगी जहॉ विशाल ‘‘महाजुटान’’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें होण्ड़ा कम्पनी से निकाले गये 3000 श्रमिक बावल से दिल्ली तक सभी श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारी व श्रमिक, राजस्थान राज्य की सभी ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी, सेन्ट्रल ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी आयेगें। जिसमें इन मजदूरों को न्याय दिलवाने के लिये अह्म रणनीति बनाते हुये एक विशाल देशव्यापी जन आन्दोलन का ऐलान किया जायेगा और होण्डा के प्रोडक्टों का पूर्णरुप से बहिस्कार को भी देशव्यापी बनाया जायेगा। इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिये सभी यूनियनों की और से संगठनों की और से आर्थिक सहयता भी मिल रही है।
होण्ड़ा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर 2एफ कामगार समुह के अध्यक्ष नरेश मेहता ने बताया कि हम हमेशा ही अपनी मांगों को शान्तिपूर्वक मांग कर रहें है पर पिछले सात महिनों से कम्पनी, राज्य सरकार या केन्द्र सरकार कही भी हमारी कोई सुनवाई नही हो रही है, अगर आगे भी ऐसा ही हुआ तो हम अपने आन्दोलन को और तेज करेगें और पूरे देश में प्रदर्शन करेगें, वैसे नरेश मेहता भी भूख हड़ताल पे बैठे है सभी की सेहत दिन पे दिन गिरती जा रही है।
संदीप शर्मा

इस दिवाली पर हौंडा कंपनी द्वारा 500000 डिफेक्टेड गाड़ियाँ जो की untrained वर्कर द्वारा बनाई हैं बेचीं जानी हैँ। इसलिये आम जनता से अपील है कि कृपया इस दिवाली हौंडा की गाड़ियाँ न खरीदें न खरीदने दें ।
Rajasthan सरकार इस मामले में जल्द से जल्द दख़ल देकर जल्दी से हमारा और कंपनी का विवाद सुलजाये , हमारे साथी पिछले 14 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हे और इनकी सेहत बी दिनोदिन ख़राब होती जा रही हे, यदि कंपनी हमे जल्दी से वापिस नहीं लेती हे तो हम हौंडा प्रोडक्ट बहिष्कार के आंदोलन को और तेज करते हुए देश भर में हमारे संगर्ष को तेज करेंगे । जयपुर श्रम विभाग को शर्म करनी चाहिये जो की बनाया तो मजदूरों के हको के लिए हे ,लेकिन पिछले 2 साल से ये हौंडा का दालाल बना हुआ हे ,हौंडा प्रबंधन मुर्दाबाद ।
हौंडा 2फ कामगार समूह की तरफ से ।