कैप्टन बेसिक कोर्स और फ्लोक लीडर बेसिक कोर्स शिविर का समापन

2016-10-01-photo-00000076राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में 07 दिवसीय “गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स और फ्लोक लीडर बेसिक कोर्स शिविर” का आज समापन किया गया । । 25 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक चले इस शिवर का आयोजन स्थानीय संघ आवासीय मुख्यालय ” बिस्कुट वाली गली में किया गया । बीकानेर जिले के तमाम तहसील मुख्यालय के ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों की 31 अध्यापिकाओ ने इस शिविर में आवास के साथ अपनी सहभागिता निभाते हुए “गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स और फ्लोक लीडर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया । शिविर में 31 अध्यापिकाओं में अंजुमन आरा , नीलम पारीक , विमला रामावत , अलीना मित्तल , अनीता रावत , अनीता शर्मा , चंद्रकला जोशी , चित्रा गोस्वामी , किरण स्वामी , राजवंती , मीना शर्मा , मीनाक्षी खत्री , नीलम कुमारी , विनीता शर्मा , अनुराधा शर्मा , कौशल्या गढ़वाल , पिंकी शर्मा ,लक्ष्मी व लिछमा सहित अन्य ने अपनी सहभागिता निभाई । छः प्रशिक्षक दल द्वारा इस शिविर के माध्यम से अध्यापिकाओं को स्काउट गाइड संगठन के विभिन्न सोपानों का पाठ्यक्रम , गांठे , शिविर कला , संगठन का स्वरूप, ध्वज शिष्ठाचार , दीक्षा संस्कार , कैम्प फायर सहित स्काउट गाइड की अन्य तमाम जानकारी प्रशिक्षिरतणार्थिओं को इन 07 दिनों में दी गई । ताकि प्रशिक्षित अध्यापिकाएं गाइड कैप्टन और फ्लोक लीडर के रूप में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड में अपना प्रतिनिधित्व कर सके । प्रशिक्षक दल के रूप में मीनाक्षी भाटी [सी ओ गाइड ] श्रीमती राजकुमारी मारू और श्रीमती चंचल चौधरी ने प्रशिक्षण दिया । वहीँ फ्लोक लीडर के रूप में सुश्री खेरूनिशां [एल टी ] , संतोष निर्वाण सहायक राज्य संगठन आयुक्त [गाइड ] ने और गाइड केप्टिन का प्रशिक्षण व् संचालन श्रीमती राजकुमारी मारू ने किया ।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त
बीकानेर

error: Content is protected !!